Bank of Baroda के ग्राहकों को तगड़ा झटका, चेक करें ताजा अपडेट
Bank of Baroda MCLR Rates : अगर आप भी Bank of Baroda में खाताधारक हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है। बैंक ग्राहकों को तगड़ा झटका मिला है। आइए नीचे खबर में जानते हैं ताजा अपडेट-

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। देश की बड़ी सरकारी बैंक Bank of Baroda ने मंगलवार को अपने कस्टमर्स को झटका दे दिया. बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कस्टमर्स के लिए लोन पर ब्याज दरों को बढ़ाया जा रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने लेंडिंग रेट्स- मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 35 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है, जिससे इस बेंचमार्क से जुड़े सभी लोन महंगे हो जाएंगे. BOB ने बताया कि ब्याज की नई दरें 12 जनवरी, 2023 से लागू होंगे.
ये भी पढ़ें : 181 दिन की FD के पीछे भाग रहे लोग, मिल रहा है जबरदस्त ब्याज
क्या है बैंक ऑफ बड़ौदा की नई MCLR Rate
बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल फाइलिंग के मुताबिक, BOB के ओवरनाइट MCLR को पिछले 7.50 फीसदी से बढ़ाकर 7.85 प्रतिशत कर दिया गया है, जो 35 बेसिस अंकों की वृद्धि है. एक, तीन, छह महीने और एक साल की अवधि के कर्ज के लिए MCLR में 20 बेसिस अंकों की बढ़ोतरी की गई है. एक महीने की अवधि के ऋण के लिए उधार दर अब 8.15 प्रतिशत, 3 महीने (8.25 प्रतिशत), 6 महीने (8.35 प्रतिशत) और एक वर्ष (8.50 प्रतिशत) होगी.
ये भी पढ़ें : 7th Pay Commission : कर्मचारियों के 18 महीने के DA और Arrear को लेकर बुरी खबर
HDFC Bank ने भी बढ़ाया MCLR
HDFC Bank ने ओवरनाइट लोन के लिए एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.50 फीसदी कर दिया है. 1 महीने के लिए एमसीएलआर अब 8.55 फीसदी, 3 महीने के लिए 8.60 फीसदी, 6 महीने के लिए 8.70 फीसदी , 1 साल के लिए 8.85 फीसदी, 2 साल के लिए 8.95 फीसदी और 3 साल के लिए 9.05 फीसदी कर दिया है.
ये भी पढ़ें : DA Hike : केंद्र के कर्मचारी हो जाएं खुश, सैलरी में होगी 49 हजार 400 रुपये की बढ़ोतरी
बढ़ जाएगी आपकी EMI
बता दें कि अगर आपने बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लिया है और यह आपके MCLR से लिंक्ड है, तो इसका असर आपकी EMI पर भी होगा. इससे आपके हर महीने जाने वाली EMI बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें : Ancestral Property - सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पैतृक संपत्ति में बेटियों का होगा इतना अधिकार
RBI ने बढ़ाया रेपो रेट
मई से लेकर अब तक रिजर्व बैंक रेपो रेट (RBI Repo Rate) में 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है. वर्तमान में यह 6.25 फीसदी है. माना जा रहा है कि फरवरी में जब रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक (RBI MPC Meet) होगी तो एक और बढ़ोतरी संभव है.