home page

Chanakya Niti : इन लड़कियों से कभी न करें प्यार! पल में दे सकती हैं धोखा

Relationship Tips : अगर आप अपना जीवन आंनद पूर्वक जीना चाहते हैं। आप चाहते हैं की शादी के बाद आपकी पत्नी आपसे कभी लड़ाई-झगड़े न करें। तो आज हम आपको कुछ अहम बातों बताने जा रहे हैं। आइए नीचे खबर में जानते है पूरा मामला

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) : आचार्य का मानना था कि चरित्र व्यक्ति का वास्तविक धन होता है. अगर ये न रहे, तो इंसान पर कुछ नहीं रहता. इसलिए अपने चरित्र की रक्षा उस तरह करें जैसे एक व्यापारी धन की रक्षा करता है. चरित्रहीन व्यक्ति(person without character) स्वार्थी हो जाता है, वह एक झूठ बोलने लगता है, धन की बर्बादी करता है और धीरे धीरे खुद भी बर्बाद हो जाता है. आचार्य का कहना था कि यदि जीवन की वास्तविकता(reality) को समझना है ​तो योगी बनो, भोगी नहीं. भोग विलास की आदत आपके अंदर लालच को जन्म देती है और आपको जीवन की सच्चाई से दूर करती है।

ये भी पढ़ें : लड़कों को शादीशुदा महिलाएं आती हैं पसंद! जानिए इसके पीछे का कारण


जबकि योगी व्यक्ति सब कुछ खोकर भी आनंद पूर्वक जीवन बिताता है, अनुशासन से जीता है, धैर्य और संयम से अपने कार्यों को पूरा करता है और खूब नाम और यश कमाकर भी उसे खुद पर हावी नहीं होने देता. ऐसे व्यक्ति का व्यक्तित्व बहुत महान और विशाल हो जाता है।


1. स्त्री को लेकर आचार्य का कहना था कि स्त्री की खूबसूरती से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण एक स्त्री के गुण होते हैं, क्योंकि वो सब कुछ बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है. इसलिए विवाह से पहले हमेशा उसके गुणों पर ध्यान दें और विवाह तभी करें, जब वो स्वेच्छा से इसके लिए राजी हो।


2. चाणक्य का कहना है कि अगर कोई स्त्री आपसे बहुत प्रेम करती है, परवाह करती हो तो उस स्त्री का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए. भविष्य में अगर वो स्त्री झगड़े भी करे तो भी उसे नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि उसे हमेशा आपकी फिक्र रहेगी।

ये भी पढ़ें :  पहले कभी नहीं मिला लड़को के पास जाने का मौका, अब कॉलेज में लड़की को हो रही ये परेशानी


3. जिस स्त्री से विवाह करने जा रहे हैं तो एक बार देख लें कि वो स्त्री धर्म कर्म में आस्था रखती है या नहीं. ऐसी स्त्री कभी आपका अहित नहीं करेगी और आपके परिवार के लिए अच्छी साबित होगी।