home page

Chanakya Niti : आज ही कर दें इस चीज का त्याग, हर इच्छा होगी पूरी

आचार्य चाणक्य ने बताया है कि जीवन में किन लोगों को हर मोड़ पर अत्याचार झेलने पड़ते। चाहे कितना ही बुरा वक्त क्यों न आ जाए ऐसे हालातों में मनुष्यों को किस तरह का स्वभाव नहीं अपनाना चाहिए।
 
 | 
Chanakya Niti : आज ही कर दें इस चीज का त्याग, हर इच्छा होगी पूरी

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। आचार्य चाणक्य के बताए गए मार्ग पर चलने से कठिन से कठिन परेशानियों का हल निकल जाता है. इन नियमों व नीतियों को अपनाकर कई लोगों ने सफलता हासिल की है. अगर आप भी अपना जीवन सुखमय बनाना चाहते हैं तो चाणक्य नीति के कुछ महत्वपूर्ण नियमों का जरूर पालन करें. चाणक्य नीति के अनुसार, इंसान का व्यवहार ही उसके व्यक्त्तिव की पहचान होती है. मनुष्य जैसा व्यवहार करता है वैसे परिणाम भोगता है.

ये भी पढ़ें : Chanakya Niti: महिलाओं की सबसे बड़ी ताकत होती है ये चीज


आचार्य चाणक्य ने बताया है कि जीवन में किन लोगों को हर मोड़ पर अत्याचार झेलने पड़ते. चाणक्य कहते हैं चाहे कितना ही बुरा वक्त क्यों न आ जाए ऐसे हालातों में मनुष्यों को किस तरह का स्वभाव नहीं अपनाना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Chanakya ki Niti: पति मांगता है ये चीज तो पत्नी कभी न करें मना


ऐसा स्वाभाव कभी न अपनाएं


चाणक्य के मुताबिक, जो इंसानस्वभाव से बहुत ज्यादा सीधा-साधा, सरल और सहज होता है, उन्हें समाज में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें : Chanakya Niti: महिलाओं की सबसे बड़ी ताकत होती है ये चीज


चाणक्य ने मनुष्य के अधिक सीधेपन की तुलना जंगल के उस वृक्ष से की है जिसे काटना आसान होता है. जो पेड़ सीधे होते हैं उन्हें सबसे पहले काटा जाता है क्योंकि उसमें मेहनत कम लगती है.

ये भी पढ़ें : Chanakya ki Niti: पति मांगता है ये चीज तो पत्नी कभी न करें मना


चाणक्य नीति के मुताबिक, हद से ज्यादा भोले व्यक्ति को कमजोर माना जाता है. चाणक्य ने ज्यादा सीधे स्वभाव को मूर्खता की श्रेणी में माना है.

ये भी पढ़ें : Chanakya Niti: महिलाओं की सबसे बड़ी ताकत होती है ये चीज


उनका कना है कि बुरे वक्त में अगर मनुष्य अपना ये स्वभाव नहीं त्यागता, तो उसे हर समय कष्ट से गुजरना पड़ता है.
चाणक्य कहते हैं कि जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने और इस स्वार्थी संसार में खुद को सुरक्षित रखने के लिए व्यक्ति को थोड़ा चतुर और चालक होना चाहिए.