Delhi Corona Case : दिल्ली में कोरोना मामले बढ़े, XE वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन
Updated: Apr 7, 2022, 14:54 IST
| 
HR Breaking News : दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव की दर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
बीते 24 घंटे में यहां Covid-19 के 126 नए केस दर्ज किए गए हैं. संक्रमण दर में चार अप्रैल से लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।
यह भी जानिए
पाबंदी खत्म हुई तो बढ़े मामले
बता दें कि कोरोना के घटते मामलों की वजह से पिछले दिनों डीडीएमए की बैठक में मास्क नहीं लगाने पर लगने वाला चालान भी खत्म कर दिया गया था. इस बीच संक्रमण दर 1.12 फीसदी रिकॉर्ड हुई है. दिल्ली में मंगलवार को 112 नए केस सामने आए, जबकि इसी दौरान 92 मरीज ठीक भी हुए।
दिल्ली का कोरोना बुलेटिन
दिल्ली में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 488 है. वहीं संक्रमण दर एक फीसदी से ऊपर यानी 1.05 फीसदी पहुंच गई है. होली से पहले दिल्ली में संक्रमण दर एक प्रतिशत से ऊपर थी और होली के बाद यह गिरकर 0.87 प्रतिशत के करीब पहुंच गई थी. ऐसे में एक बार फिर संक्रमण की दर ऊपर चढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ सकती है।
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नए मामले सामने आए थे. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना की वजह से एक मरीज की मौत हुई थी. इसी दौरान 95 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. राजधानी में संक्रमण की दर 1.34 फीसदी दर्ज की गई थी. इससे पहले, दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 85 नए केस मिले थे और संक्रमण की दर 0.86 फीसदी थी।