home page

Cheque भरते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है भारी घाटा

अगर आप भी अकसर पैसों के लेनदेन के लिए चेकबुक का इस्तेमाल करते  हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। आज हम आपको उन 4 गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अकसर चेकबुक में करते हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं विस्तार से- 

 | 
Cheque भरते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है भारी घाटा

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। डिजिटलीकरण के इस दौर में लगभग हर कोई अपने ज्यादातर काम मोबाइल से ही निपटा लेता है। अगर बात बैंकिंग क्षेत्र की करें, तो हम ऑनलाइन बैंकिंग की तरफ काफी बढ़े हैं। मतलब किसी को पैसे भेजने हो, तो मिनटों में पैसे बैंक खाते में भेज सकते हैं। वहीं, पैसे निकालने के लिए अब एटीएम मशीन हैं, जहां से आप मिनटों में पैसा निकाल सकते हैं। ऐसे में लोगों को काफी सुविधा मिली है। 

ये भी पढ़ें : Cheque Bounce को लेकर लागू हुए नए नियम, इन लोगों पर होगी कारवाई


वहीं, बैंक अपने ग्राहकों को कई अन्य तरह की सुविधाएं भी देता है, जिसमें से एक है चेकबुक। दरअसल, कुछ समय पहले तक चेक का इस्तेमाल लोग पेमेंट करने के लिए काफी करते थे। हालांकि, अब भी बड़ा अमाउंट देने के लिए लोग चेक का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि अगर आप किसी को चेकबुक से पेमेंट कर रहे हैं, तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। नहीं तो आपको चपत तक लग सकती है। तो चलिए हम आपको इस बारे में बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...

ये भी पढ़ें : Income Tax Return : टैक्स भरने वालों को फॉर्म के झंझट से मिली मुक्ति


पहले से साइन करके न रखें


आपको इस बात का विशेष ध्यान देना है कि कभी भी चेकबुक के किसी भी चेक पर अपने हस्ताक्षर करके नहीं रखना है। अगर आप पहले से किसी चेक को साइन करके रखते हैं, तो इससे आपके साथ धोखाधड़ी होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए पेमेंट करते समय ही चेक पर साइन करें।

ये भी पढ़ें : Cheque Bounce को लेकर लागू हुए नए नियम, इन लोगों पर होगी कारवाई


गैप का विशेष ध्यान रखें


कई लोग चेक भरते समय गैप यानी खाली जगह छोड़ देते हैं, जिसके कारण धोखाधड़ी हो सकती है। इसलिए आपको पैसे लिखने के बाद क्रॉस या फिर लाइन खींच देनी चाहिए। इससे इस पर कोई अमाउंट के साथ छोड़छाड़ नहीं कर पाता है।

ये भी पढ़ें : Income Tax Return : टैक्स भरने वालों को फॉर्म के झंझट से मिली मुक्ति


सारी जानकारी रखें


कई लोग जब किसी को चेक देते हैं, तो उस चेक की जानकारी नहीं रखते हैं। जबकि चेकबुक में एक पेज होता है, जिस पर आप प्रत्येक चेक की सभी जानकारी भर सकते हैं। इसलिए आपने किस को पैसे दिए, कितने पैसे दिए, किस तारीख में दिए आदि। ये सब जानकारी आपको संभालकर रखनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : Cheque Bounce को लेकर लागू हुए नए नियम, इन लोगों पर होगी कारवाई


बदलाव न करें


वहीं, कई लोग चेक पर बदलाव या चीजों पर ओवरलैपिंग करते हैं। लेकिन चेक भरते समय आपको कोई बदलाव या ओवरलैपिंग हैंडराइटिंग का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से आपका चेक कैंसिंल तक हो सकता है।