home page

Google Pixel Mini: गूगल अपने महीने लांच करेगा अपना दमदार फोन, कम कीमत में मिलेंगे ये फीचर्स

Google Pixel Mini: गूगल अगले महीने तक तंक अपना नया दमदार फोन लांच कर सकता है। जोकि ग्राहकों को बेहद कम कीमत में मिलेगा। यहीं नही ग्राहकों को इन नए फोन में कम कीमतों में ज्यादा फीचर्स का फायदा मिलेगा।
 
 | 
Google Pixel Mini: गूगल अपने महीने लांच करेगा अपना दमदार फोन, कम कीमत में मिलेंगे ये फीचर्स

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Google Pixel Mini Launch Date: गूगल अपने पिक्सल वॉच (Google Pixel Watch) के साथ पिक्सल 7 सीरीज (Google Pixel 7 Series) को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि अगले महीने 6 अक्टूर को कंपनी गूगल पिक्सल 7 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। साथ ही पिक्सल वॉच को भी पेश किया जा सकता है।

Google Pixel Mini को लाने की तैयारी
आगामी गूगल पिक्सल 7 सीरीज में नया Tensor G2 चिपसेट होगा। इसका इस्तेमाल आगामी स्मार्टफोन देखा जा सकता है। Gizmochina की एक रिपोर्ट की मानें तो गूगल छोटे स्क्रीन और ऐसे स्पेक्स के साथ नए पिक्सेल मिनी (Google Pixel Mini) स्मार्टफोन पर काम कर रहा है।


Google Pixel 6 और 7 का हिस्सा!
रिपोर्ट्स की मानें तो Google Pixel Mini का कोडनेम ‘नीला’ है। इसमें एक केंद्रित पंच-होल डिस्प्ले होगा। ये फोन गूगल पिक्सेल 6 और पिक्सेल 7 सीरीज में सबसे छोटे साइज में शामिल किया जाएगा।

हालांकि, अभी तक ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि गूगल पिक्सल 7 सीरीज में पिक्सल मिनी को शामिल किया जाएगा या नहीं। रिपोर्ट की मानें तो सामान्य तौर पर आगामी Google उत्पादों को कोडबेस में देखा जाता है।


आपको बता दें कि गूगल ने जानकारी दे दी है कि पिक्सल 7 सीरीज में दूसरे पीढ़ी के Tensor G2 चिप होगी। इसे सैमसंग के साथ साझेदारी में बनाया गया है जो Exynos जैसे प्रोसेसर को बढ़ाती है।

Made by Google
हार्डवेयर लॉन्च इवेंट में ‘मेड बाय गूगल’ नाम से नया डिवाइस दिखाई देगा। ये ठीक ऐसा ही जैसा कंपनी की ओर से इस साल की शुरुआत में Google I/O 2022 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में दिखाया था।

 

News Hub