home page

IRCTC Tour : गोवा घूमने का मौका दे रहा रेलवे, सरकारी कर्मचारियों के लिए फ्री

इस वैलेंटाइन डे पर आप अपने परिवार, दोस्‍तों या गर्लफ्रेंड के साथ गोवा के बीच का आनंद लेना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी बेहद सस्‍ता टूर पैकेज (IRCTC Goa Tour Package) लाया है.आइए नीचे खबर में जानते है इसके बारे में विस्तार से.
 | 
IRCTC Tour : गोवा घूमने का मौका दे रहा रेलवे, सरकारी कर्मचारियों के लिए फ्री

HR Breaking News (ब्यूरो) : इस वैलेंटाइन डे पर आप अपने परिवार, दोस्‍तों या गर्लफ्रेंड के साथ गोवा के बीच का आनंद लेना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी बेहद सस्‍ता टूर पैकेज (IRCTC Goa Tour Package) लाया है. 

इस पैकेज में आपके आने-जाने का हवाई टिकट, रहने के लिए होटल, सुबह का नाश्‍ता-शाम का खाना और लोकल में घूमने के लिए टैक्‍सी की व्‍यवस्‍था मिलती है. तो अगर आप भी गोवा घूमने का प्‍लान बना रहे तो हम बताते हैं कैसे और कहां से करनी होगी बुकिंग. आइए नीचे खबर में जानते है इसके बारे में विस्तार से.

Indian Railways: रेलवे फ्री में दे रहा खाना और घूमने का मौका, ऑफर जान हो जाओगे खुश


गोवा का मौसम फरवरी-मार्च में सबसे अच्‍छा रहता है और यही कारण है कि इस पीक सीजन में गोवा घूमने का खर्च और फ्लाइट टिकट का किराया भी काफी बढ़ जाता है.

युवक-युवतियां 14 फरवरी को गोवा के सुंदर बीच पर पार्टियां करते हैं और रेस्‍तरां में म्‍यूजिक का मजा लेते हैं. इस साल कम पैसों में आप भी अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ इसका लुत्‍फ उठाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टूर बुक कर सकते हैं.

Indian Railways: रेलवे फ्री में दे रहा खाना और घूमने का मौका, ऑफर जान हो जाओगे खुश


कितने दिन का बनाए प्‍लान


भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्मकॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation-IRCTC) ने वैलेंटाइन टूर पैकेज लांच किया है. IRCTC का गोवा के लिए यह पैकेज 5 दिन और 4 रातों का है, जिसका फायदा आप मार्च तक उठा सकते हैं. इस दौरान पूरा खर्च इस पैकेज में ही शामिल रहेगा.


एक आदमी पर कितना खर्चा


IRCTC के इस पैकेज में आने-जाने के लिए फ्लाइट का टिकट, होटल में ठहरने का खर्च, आसपास घूमने के लिए लोकल ट्रांसपोर्ट का खर्च और सुबह का नाश्‍ता व रात के खाने का खर्चा शामिल है.

Indian Railways: रेलवे फ्री में दे रहा खाना और घूमने का मौका, ऑफर जान हो जाओगे खुश

अगर एक आदमी पर खर्च की बात करें तो 51 हजार रुपये में बुकिंग होगी, जबकि 2 लोग साथ जाते हैं तो प्रति व्‍यक्ति 40,500 रुपये का खर्चा आएगा. तीन लोगों के साथ जाने पर खर्च और कम हो जाएगा और हर आदमी पर सिर्फ 38,150 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.


क्रूज का भी मिलेगा आनंद


IRCTC इस पैकेज में नॉर्थ और साउथ गोवा की सैर कराएगा, जिसमें कई फेमस बीच और पब्‍स शामिल होंगे. सैलानियों को साउथ गोवा में मीरामार बीच, मांडवी नदी पर क्रूज का आनंद मिलेगा. नॉर्थ गोवा में बागा बीच, कोंडोलिम बीच, सिन्‍कवेर बीच, स्‍नो पार्क बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च जैसे फेमस टूरिस्‍ट स्‍पॉट घुमाए जाएंगे. यहां नाइटलाइफ, वाटर स्‍पोर्ट्स और सीफूड के दीवानों को काफी-कुछ एक्‍सप्‍लोर करने को मिलेगा.

Indian Railways: रेलवे फ्री में दे रहा खाना और घूमने का मौका, ऑफर जान हो जाओगे खुश


सरकारी कर्मचारियों के लिए फ्री हो जाएगी सैर


अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो गोवा की यह ट्रिप आपके लिए बिल्‍कुल मुफ्त हो सकती है. दरअसल, अभी तक जिन कर्मचारियों ने लीव ट्रैवल अलाउंस यानी LTC का फायदा नहीं उठाया है, वे इस टूर के जरिये क्‍लेम कर सकते हैं. यानी सफर पर हुए आपके खर्च को अलाउंस के तौर पर सरकार से मांगा जा सकता है. हालांकि, इसकी राशि पद और सैलरी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.