हरियाणा में जनरल कोच के साथ चलेंगी ये 56 ट्रेनें, जनरल टिकट से कर सकेंगे यात्रा
HR Breaking News, हरियाणा डिजिटल डेस्क, जनरल टिकट (general ticket) पर यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे ने मई माह से चार अतिरिक्त ट्रेनों में सफर करने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसमें ट्रेन नंबर 19614 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस (Amritsar-Ajmer Express) में 1 मई से, 20986 उधमपुर-कोटा साप्ताहिक एक्सप्रेस (Udhampur-Kota Weekly Express) व 16788 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-तिरूनेलवेली एक्सप्रेस (Shrimata Vaishno Devi Katra-Tirunelveli Express) में 5 मई से व 19612 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस में 10 मई से जनरल टिकट पर यात्रा आरंभ हो गई है। उक्त ट्रेनों का संचालन जनरल कोच के साथ किया जा रहा है।
जून माह में भी 56 लंबी दूरी की ट्रेनों भी इस सुविधा में शामिल हो जाएंगी। रेलवे ने संचालित होने वाली ट्रेनों में जनरल कोच सुविधा प्रदान करने के लिए तारीख भी घोषित कर दी है। इससे पहले रेलवे (railway) ने लगभग 45 ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर की अनुमति प्रदान की हुई थी। वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने बताया कि जिन ट्रेनों में 120 दिन की आरक्षण अवधि का समय खत्म होता जाएगा। उनमें जनरल कोच की सुविधा आरंभ हो जाएगी।8 ट्रेनों में इसी माह मिलेगी जनरल कोच की सुविधा
ताजा खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
17 मई से ट्रेन नंबर 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, 18 मई से 12414 जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस, 19 मई से 12550 जम्मूतवी-दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 24 मई से 22446 अमृतसर-कानपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 26 मई से 20848 उधमपुर-दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 29 मई से 22456 कालका-साई नगर शिर्डी सुपरफास्ट एक्सप्रेस व 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस और 31 मई से ट्रेन नंबर 14524 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस में भी जनरल कोच में सफर की अनुमति प्रदान कर दी जाएगी।
ताजा खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
जून में जनरल कोच के साथ चलेंगी 56 ट्रेनें
ट्रेन नंबर 14624 को 3 जून, 12326 को 4 जून, 19804 को 5 जून, 14620 को 6 जून, 12422 को 6 जून, 12358 को 6 जून, 15652 को 8 जून, 11450 को 8 जून, 19326 को 12 जून, 12478 को 12 जून, 19108 को 13 जून, 12476 को 13 जून, 12138 को 13 जून, 19416 को 14 जून, 22452 को 15 जून, 18238 को 15 जून, 13006 को 15 जून, 22942 को 15 जून, 22218 को 15 जून, 16318 को 16 जून, 22356 को 16 जून, 12312 को 16 जून, 12492 को 17 जून, 15934 को 17 जून, 15708 को 17 जून, 12904 को 18 जून, 18310 को 19 जून, 12380 को 19 जून, 12484 को 19 जून, 19224 को 20 जून से, 19028 को 20 जून,
ताजा खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
14646 को 20 जून, 12926 को 22 जून, 15904 को 22 जून, 12356 को 22 जून, 20808 को 22 जून, 13152 को 22 जून, 14612 को 23 जून, 13308 को 24 जून, 15654 को 24 जून, 12688 को 24 जून, 12920 को 24 जून, 14674 को 24 जून, 12318 को 24 जून, 12588 को 25 जून, 12472 को 25 जून, 19226 को 25 जून, 14650 को 25 जून, 22552 को 26 जून, 12716 को 26 जून, 15098 को 28 जून, 11078 को 28 जून, 14887 को 28 जून, 15532 को 28 जून, 22686 को 28 जून, 12474 को 30 जून, 12332 को 30 जून।
