home page

Indian Railway - रेलवे ने बदल दिया वंदे भारत का रूट और टाइमिंग, 5 नवंबर से होगा शुरू

भारतीय रेलवे ट्रेन सर्विस को आधुनिक बनाने पर जोर दे रहा है. इसके लिए रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है. फिलहाल रेलवे ने वंदे भारत को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। जिसके चलते वंदे भारत के रूट और टाइमिंग में बदलाव किया गया है। 
 
 | 
Indian Railway - रेलवे ने बदल दिया वंदे भारत का रूट और टाइमिंग, 5 नवंबर से होगा शुरू 

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय रेलवे ट्रेन सर्विस को आधुनिक बनाने पर जोर दे रहा है. इसके लिए रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है. नई-नई हाई स्पीड ट्रेनें लॉन्च हो रही है. वंदे भारत जैसी ट्रेनों की शुरुआत की गई है. वंदे भारत ट्रेन लॉन्चिंग के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. एक्सीडेंट के बाद कई बार इसमें खराबियां आईं. हालांकि रेलवे द्वारा इसकी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. अब रेलवे द्वारा मुंबई और गांधीनगर के बीच चलने वाली ट्रेन की टाइमिंग में कुछ बदलाव किए गए हैं.


इस रूट पर बदलाव-


भारतीय रेलवे ने मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस के समय में बदलाव कर दिया है. जो 5 नवंबर से लागू होगा. ट्रेन संख्या 20901  मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर राजधानी वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस वापी स्टेशन पर 08.04/08.06 बजे के बजाय 08.00/08.02 बजे सूरत स्टेशन 09.00/09.03 बजे के  बजाय 08.55/08.58 बजे पहुंचेगी या निकलेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 20902 गांधीनगर राजधानी-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस वडोदरा स्टेशन पर 15.50/15.55 बजे के बजाय 15.53/15.56 बजे, वापी स्टेशन 18.38/18.40 बजे के बजाय 18.13/18.15 बजे पहुंचेगी या निकलेगी. बता दें कि ये बदलाव अन्य  किसी स्टेशन पर नहीं किया गया है. 

वंदे भारत ट्रेनों के मवेशियों से टकराने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. इसी रूट पर यानि मुंबई सेंट्रल से गुजरात के गांधीनगर कैपिटल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बीते शनिवार को एक बार फिर हादसे का भी शिकार हुई थी. इस ट्रेन के साथ एक महीने के अंदर मवेशियों से टकराने का ये तीसरा मामला था. 

दरअसल, रेलवे द्वारा ट्रेन सर्विस को हाइटेक बनाने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में सरकार ने भविष्य में पूरे भारत में 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं. नई खूब‍ियों से लैस नेक्‍स्‍ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है. इसके तहत हर कोच में चार इमरजेंसी विंडो जोड़े जाने से अधिक सुरक्षा मिलेगी.