home page

महंगाई का झटका! दही-छाछ के दामों में बेहताशा बढ़ोतरी, 10 वाला पैक्ड हुआ 15 का

Price Hike Milk Product: केंद्र सरकार ने पैक्ड दूध प्रोडेक्ट पर 5 प्रतिशत GST नि‍र्धारि‍त कि‍या है, लेकिन अब कंपनियां कीमतों में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर रही हैं। 
 | 
दही-छाछ के दामों में बेहताशा बढ़ोतरी, 10 वाला पैक्ड हुआ 15 का

HR Breaking News, New Delhi: केंद्र सरकार ने पिछले महीने दूध से बने प्रोडक्ट्स को जीएसटी (GST) के दायरे में शामिल किया है। इसे 18 जुलाई से देशभर में लागू कर दिया है। सरकार ने पैक्ड दूध प्रोडेक्ट पर 5 प्रतिशत GST नि‍र्धारि‍त कि‍या है, लेकिन अब कंपनियां कीमतों में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर रही हैं। कई कंपनियों ने 10 रुपये वाले पैक्ड दही की कीमत बढ़ाकर 15 रुपये कर दी हैं।  इससे आमजन की परेशानी और बढ़ने वाली है। 

इसे भी देखें : इस दिन बदल जाएंगे जीएसटी के नियम, सर्कुलर जारी, पड़ने वाला है आप पर सीधा असर!

ब्रिटानिया ने 10 वाला दही का पैक्ड किया 15 रुपये में 


देश की तमाम नामी कंपनियां पैक्ड दही उपलब्ध कराती हैं, जिसमें से एक ब्रिटानिया(Britannia) भी है। कंपनी भारतीय बाजार में 80 ग्राम, 150 ग्राम और 400 ग्राम पैक्ड दही बेचती है। अभी तक बाजार में 80 ग्राम पैक्ड दही की कीमत 10 रुपये थी। लेकिन आज से बाजार में यही 80 ग्राम वाला पैक्ड ब्रिटानिया का दही 15 रुपये में बिक रहा है। यानी कंपनी ने इसके दाम 10 रुपये से सीधे बढ़ाकर 15 रुपये कर दिए हैं। ग्राहकों को अब 10 रुपये वाला दही लेने के लिए 5 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

और देखें : ट्रेन में सफर करने से पहले जानिए खाने पर कितनी लगेगी GST


गौरतलब है कि, केंद्र सरकार ने पैक्ड दही पर 5 फीसदी का जीएसटी लगाया है, लेकिन अब कंपनियां जीएसटी का हवाला देकर कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर रही हैं। नियम के मुताबिक 5 फीसदी जीएसटी लागू होने से 10 रुपये वाली दही की कीमत बढ़कर 10.50 रुपये होनी चाहिए थी। लेकिन कंपनियां मनमाने तरीके से कीमतें बढ़ा रही हैं। इसका सीधा असर आम जनता पर होने वाला है, जो महंगाई की वजह से पहले से ही त्रस्त है। सभी कंपनियां बढ़ा रही हैं कीमतें इससे पहले पिछले महीने ही GST लागू होते ही सुधा कंपनी ने दही, लस्सी और छाछ की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। 10 रुपये में मिलने वाली 150ml  सुधा की लस्सी 12 रुपये में मिल रही है। 140 ml  मैंगो लस्सी की कीमत अब 10 रुपये की जगह 12 रुपये हो गई। वहीं, 180 एमएल छाछ की कीमत 10 रुपये से बढ़कर 12 रुपये हो गई। जबकि 80 ग्राम दही जो पहले 10 रुपये में मिलता था, वो अब 12 रुपये का कर दिया गया है। हालंकि कीमतों में बढ़ोतरी डेयरी प्रोडक्ट्स बेचने वाली सभी कंपनियां करने वाली हैं। लेकिन ब्रिटानिया ने जिस तरह कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है, उससे सवाल तो उठता ही है?