home page

Karmchari resign शादी में नहीं पहुंचे ऑफिस के साथी, गुस्से में दुल्हन ने उठाया ये कदम

दोस्ती से बढ़कर कोई नाता नहीं होता ये बात बिल्कुल सही साबित होती है इस कहानी पर। जिसमें शादी के दौरान ऑफिस के साथियों के न आने को लेकर दुल्हन ने गुस्से में इतना बड़ा कदम उठा लिया। आइए नीचे खबर में जानते है क्या है पूरा मामला
 
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Woman Resigns From Job: एक महिला जिसने अपने 70 सहयोगियों को अपनी शादी में आमंत्रित किया, वह इतनी निराश हो गई जब उनमें से केवल एक ही आया कि उसने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया. चीन की महिला ने कहा कि उसने ऑफिस में अपने एक तिहाई सहयोगियों को निमंत्रण दिया था. वह चिंतित थी कि अगर उसने उनमें से कुछ को ही आमंत्रित किया, तो वे बुरा मान जाएंगे. इसलिए, उसने अपने सभी 70 सहयोगियों को आमंत्रित किया.

अपने ऑफिस में सभी को कर दिया इनवाइट
Woman Resigns From Job: एक महिला जिसने अपने 70 सहयोगियों को अपनी शादी में आमंत्रित किया, वह इतनी निराश हो गई जब उनमें से केवल एक ही आया कि उसने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया. चीन की महिला ने कहा कि उसने ऑफिस में अपने एक तिहाई सहयोगियों को निमंत्रण दिया था. वह चिंतित थी कि अगर उसने उनमें से कुछ को ही आमंत्रित किया, तो वे बुरा मान जाएंगे. इसलिए, उसने अपने सभी 70 सहयोगियों को आमंत्रित किया.


शादी में सिर्फ एक ही कलीग पहुंची तो किया ऐसा फैसला

ऑफिस के कलीग नहीं आए तो शादी में उनका भोजन बर्बाद हो गया. इतना ही नहीं, उन खानों को परोसा नहीं गया और मजबूरन फेंकना पड़ा. यह सब होने पर दुल्हन के परिवारवालों ने उसे जमकर लताड़ा और बेइज्जती की, जिस वजह से वह बेहद निराश हो गई. महिला को अपने सहकर्मियों के उसकी शादी में नहीं आने से इतनी शर्मिंदगी महसूस हुई कि उसने अगले दिन नौकरी छोड़ दी. इस घटना से यह सबक लेने की जरूरत है कि जिन्हें आप इनवाइट कर रहे हैं, उनके कंफर्म करने के बाद ही खाने का अरेंटमेंट करें वरना न सिर्फ भोजन नुकसान होगा, बल्कि पैसों और मेहनत पर जाया जाएगा.