home page

LIC ने इन दो प्लान्स में किया बदलाव, कहीं आपका तो नहीं लगा पैसा

 एलआईसी की पॉलिसी में आपका भी लगा है पैसा या फिर आपने भी कोई एलआईसी की पॉलिसी ले रखी है तो यह आपके लिए बड़ी खबर है। कंपनी ने अपने 2 खास प्लान को लेकर बड़ा ऐलान किया है। क्या आपने भी इन दोनों प्लान में पैसा लगा रखा है-

 | 
LIC ने इन दो प्लान्स में किया बदलाव, कहीं आपका तो नहीं लगा पैसा

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। एलआईसी की पॉलिसी (LIC Policy) में आपका भी लगा है पैसा या फिर आपने भी कोई एलआईसी की पॉलिसी ले रखी है तो यह आपके लिए बड़ी खबर है. सरकारी कंपनी ने अपने दो पॉपुलर पुराने प्लान को नए रूप में पेश किया है. कंपनी ने LIC New Jeevan Amar और LIC New Tech Term प्लान को नए रुप में पेश किया है. 

ये भी पढ़ें : Bank Loan : नहीं लौटा पा रहे उधार, जान लीजिए अपने 5 अधिकार, नहीं कर पाएगा कोई परेशान

कंपनी ने दी जानकारी 


LIC ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने कहा है कि दोनों ही प्लान नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. इन दोनों ही प्लान को कंपनी ने नए अंदाज में शुरू करने का फैसला लिया. 

ये भी पढ़ें : Electricity Bill : बिजली उपभोक्ताओं की होगी मौज! सरकार ने किया बड़ा ऐलान

LIC ने जारी किया सर्कुलर


एलआईसी की जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक, इन दोनों ही प्लान को 3 साल पहले मार्केट में उतारा गया था और अब इनको एक बार फिर से रिलॉन्च किया जा रहा है. आप इन दोनों ही टर्म प्लान को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन किसी भी तरीके से खरीद सकते हैं. 

ये भी पढ़ें : Bank Loan : नहीं लौटा पा रहे उधार, जान लीजिए अपने 5 अधिकार, नहीं कर पाएगा कोई परेशान


क्या है पॉलिसी की खासियत- 


>> 18 साल से लेकर 65 साल तक के व्यक्ति इसमें भाग ले सकते हैं. 
>> इसमें मैक्सिमम मैच्योरिटी की आयु 80 साल है. 
>> वहीं, पॉलिसी टर्म 10 से 40 साल के बीच में है. 
>> इन प्लान में महिलाओं को स्पेशल रेट ऑफर किए जाते हैं. 
>> इसके अलावा स्मोकर्स और नॉन स्मोकर्स के लिए भी अलग रेट्स हैं. 

ये भी पढ़ें : Electricity Bill : बिजली उपभोक्ताओं की होगी मौज! सरकार ने किया बड़ा ऐलान

कब देना होता है प्रीमियम?


इन दोनों ही पॉलिसी में ग्राहकों को मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम देना होता है. ग्राहकों को इनमें 5 हजार, 15 हजार, 25 हजार और 50 हजार के रूप में प्रीमियम की राशि देनी होती है. 

ये भी पढ़ें : Bank Loan : नहीं लौटा पा रहे उधार, जान लीजिए अपने 5 अधिकार, नहीं कर पाएगा कोई परेशान

चेक करें ऑफिशियल लिंक 


पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी के ऑफिशियल लिंक www.licindia.in पर विजिट कर सकते हैं.