home page

LPG Price Hike: नए साल के पहले ही दिन गैंस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी, चेक करें अपने शहर के रेट

नए साले के शुरू होते ही गैंस सिलेंडरों के दामों में बढोतरी दिखी है। महानगरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत की बात करें, तो यह दिल्ली में 1768 रुपये में मिल रहा है। आइए नीचे खबर में जानते हैं कि घरेलू रसोई पर इसका क्या फर्क पड़ा है।  

 | 
LPG Price Hike: नए साल के पहले ही दिन गैंस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी, चेक करें अपने शहर के रेट

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  साल के पहले दिन ही महंगाई का झटका लगा है। तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने साल 2023 के पहले ही दिन एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price) बढ़ा दिए हैं। कीमतों में यह बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) में हुई है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम (Domestic Cylinder Price) में कोई बदलाव नहीं हुआ है। घरों में काम आने वाला एलपीजी सिलेंडर पुरानी कीमतों पर ही मिल रहा है। इससे आम आदमी को राहत मिली है। आमतौर पर हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव करती है। 


25 रुपये का हुआ इजाफा

ये भी जानें: दिल्ली-NCR वालों के लिए बड़ी खबर, 1 जनवरी से लगने जा रहे हैं ये प्रतिबंध

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक जनवरी, 2023 से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया है। इससे होटल्स, रेस्टोरेंट्स आदि में खाना महंगा हो जाएगा। महानगरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत की बात करें, तो यह दिल्ली में 1768 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1721 रुपये हो गई है। इसके अलावा कोलकता में इस सिलेंडर की कीमत 1870 रुपये है। वहीं, चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1917 रुपये में मिल रहा है।


घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें

घरेल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह दिल्ली में 1053 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.5 रुपये में मिल रहा है।

ये भी जानें: किराए पर रहने वाले लोगों के हक में आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अब रेंट की टेंशन खत्म


पिछले साल चार बार बढ़ी थी कीमतें

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में आखिरी बार दाम 6 जुलाई 2022 को बढ़ाए थे। पिछले साल इस सिलेंडर की कीमत में कुल 153.5 रुपये का इजाफा हुआ था। पिछले साल कुल चार बार कीमतें बढ़ाई गई थीं। सबसे पहले मार्च 2022 में 50 रुपये बढ़ाए गए। उसके बाद मई महीने में 50 रुपये र 3.50 रुपये बढ़ाए गए। इसके बाद जुलाई में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई।