मेरी कहानी : मेरे पति रहते हैं विदेश, मुझे सालों से नहीं हुई इस सुख की प्राप्ति
पति-पत्नी के रिश्ते में रोमांस का होना बहुत जरूरी है। जिस रिश्ते में रोमांस नहीं होता है। फिर उनके रिश्ते में कोई तीसरा आ जाता है। इस कहानी में भी कुछ ऐसा ही है। महिला ने बताया कि उनका पति घर से बाहर रहता है। वो सालों से प्यार की प्यासी बैठी है। जाने पूरी कहानी-
HR Breaking News (ब्यूरो) : मैं 32 साल की महिला हूं और वैवाहिक जीवन अच्छा है। मेरे पति 16 महीने के लिए यूके गए हैं और मैं इंडिया में अकेली रह रही हूं। हम रोजाना बात करते हैं और विडियो चैट भी करते हैं लेकिन मेरी शारीरिक संबंध करने की इच्छा होती है। तीन महीने हो गए और मैं खुद को शारीरिक रुप संतुष्ट नहीं कर पाई हूं।
मैं अपने पति से प्यार करती हूं और उनको धोखा देने के बारे में सोच भी नहीं सकती। लेकिन न तो वह जल्दी वापस आने वाले हैं न मैं जा पाऊंगी। कृपया बताएं कि मैं क्या करूं?
ये भी पढ़ें : पति मांगता है ये चीज तो पत्नी कभी न करें मना
मैं समझती हूं कि आप मुश्किल स्थिति झेल रही हैं। पहली बात तो आपसे मैं ये कहना चाहूंगी कि शारीरिक संबंध बेसिक जरूरत है। यहां तक कि कई एक्सपर्ट्स ने ये बात कही भी है कि खाने, पीने और सोने की तरह ये भी जरूरी है। इसलिए मैं समझ सकती हूं कि आपकी बायलॉजिकल जरूरत पूरी नहीं हो पा रही इसलिए आप परेशान हैं।
ये भी पढ़ें : 23 साल की लड़की 71 साल के शख्स पर हुई फिदा, अब सता रही इस बात की चिंता
मैं सलाह देना चाहूंगी कि ये बात आप अपने पति से शेयर करें। वह यहां नहीं आ सकते और आप वहां नहीं जा सकतीं लेकिन बीच में कहीं छोटी वैकेशन प्लान कर सकते हैं।
