home page

My story: मैंने पति के दोस्त के साथ बनाया रिलेशन, नहीं हो रहा कोई पछतावा

मेरी शादी को ज्यादा समय नही हुआ है। मेरा बहुत अच्छा इंसान है। हमारे घर मेरे पति का दोस्त आता रहता है। वो मुझसे प्यारी-प्यारी बातें करता है। इस वजह से में उसको पसंद करने लगी हूं। मैंने उसके साथ संबंध भी बना लिए। लेकिन अब मुझे बुरा लग रहा है। अब आप ही बताओ मैं क्या करूं

 | 
My story: मैंने पति के दोस्त के साथ बनाया रिलेशन, नहीं हो रहा कोई पछतावा

HR Breaking News (ब्यूरो)। मैं एक विवाहित महिला हूं। मेरी शादी को तीन साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। मेरे पति वास्तव में एक बहुत अच्छे इंसान हैं, जिनसे मैं न केवल बहुत प्यार करती हूं बल्कि उनका काफी सम्मान भी करती हूं। हालांकि, इसके बाद भी मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई, जिसे शायद कभी भुलाया नहीं जा सकता। दरअसल, हर जोड़े की तरह हम भी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ते हैं। लेकिन पिछले आठ महीनों से मैं अपनी शादी में बोरियत महसूस करने लगी थी। मुझे न केवल इस रिश्ते को निभाना बोझिल लगने लगा था बल्कि हम कभी-कभार ही अंतरंग होते थे।

ये भी पढ़ें : वो शादीशुदा था उसने मेरा फायदा उठाकर अब कर दिया ये काम

इसी बीच मुझे अपने पति के करीबी दोस्त पर क्रश हो गया। उससे मिलना-जुलना मुझे अच्छा लगने लगा। हम दोनों के बीच नजदीकियां इस कदर बढ़ गईं कि हम दोनों ने एक-दूसरे के साथ संबंध बना लिए। हालांकि, शुरूआत में सब अच्छा रहा, लेकिन अब हम दोनों ही बहुत पछता रहे हैं। हम दोनों एक-दूसरे का चेहरा देखकर भी अनदेखा कर देते हैं। मैं खुद को बहुत दोषी महसूस कर रही हूं। समझ नहीं आ रहा कि इस पूरी स्थिति से मुझे कैसे निपटना चाहिए।

क्या मुझे अपने पति को सब कुछ बता देना चाहिए। क्या सच पता लगने के बाद वह मुझसे फिर से प्यार करेगा? हालांकि, मेरे पति का दोस्त मेरे साथ सभी संबंध तोड़ने के लिए तैयार है। वह कहता है कि वह मुझसे भविष्य में भी किसी तरह का कोई संपर्क नहीं रखना चाहता।


एक्सपर्ट का जवाब

Epsy Clinic में मानसिक स्वास्थ्य थेरेपिस्ट आंचल भटनागर कहती हैं कि मैं समझ सकती हूं कि इतने सारे रिश्तों को दांव पर लगाने के बाद आप कितना डरावना महसूस कर रही होंगीं। मैं कल्पना कर सकती हूं कि इस पूरी सिचुएशन को फेस करना आपके लिए कितना मुश्किल हो रहा होगा।

आपके पति के दोस्त के साथ आपकी अंतरंगता ने न केवल आपको भावनात्मक रूप से तोड़कर रख दिया है बल्कि आप खुद को दोषी भी महसूस करने लगी हैं। हालांकि, मैं ऐसा बिल्कुल नहीं कहूंगी कि आपने गलती नहीं की, लेकिन अच्छी बात यह है कि आपको अपने किए पर पछतावा है।

रिश्ते में बोरियत चिंता का विषय


अपने बताया कि आप अपनी शादी से बोर होने लगीं, जिसकी वजह से आप अपने पति के दोस्त के साथ रिश्ते में आ गईं। आपको न केवल रिश्ते में रहते हुए हर दिन बोझ सा लगने लगा था बल्कि इस सबके बीच आपको एक बार भी अपने पति का ख्याल नहीं आया। हालांकि, आपको बता दूं कि रिश्ते में बोरियत-डिस्कनेक्ट और प्यार का खत्म होना बहुत ही चिंता का विषय है, जिसकी वजह से रिश्ते अलग होने की कगार पर भी आ जाते हैं।

ऐसे में मैं आपको यही सलाह दूंगीं कि एक जोड़े के रूप में आप दोनों अपने रिलेशन को हेल्दी बनाने पर जोर देना होगा। आप अपने पति को सच बताएं। उन्हें बताएं कि उनके साथ रहते हुए भी आप कितना अकेला महसूस करती हैं। मैं अच्छे से जानती हूं कि इसके परिणाम बेहद खतरनाक हो सकते हैं। लेकिन अगर अपने अपने पति को सच नहीं बताया, तो आप उनसे कनेक्ट नहीं कर पाएंगीं।

काउंसलर की मदद लें


मैं आपकी सराहना करती हूं कि आपने न केवल अपनी गलती स्वीकार की बल्कि अपने पति के लिए अपने रिश्ते को ठीक करने की इच्छा भी जाहिर की। यही एक वजह भी है कि इस 'रिलेशनशिप फिक्सिंग' में आपके पति का आपके साथ शामिल होना सबसे उपयुक्त विचार रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आप दोनों के रिश्ते में प्यार की कमी साफ देखी जा सकती है, जिसके लिए आप दोनों का एक साथ जुड़ना बहुत ज्यादा जरूरी है।

ये भी पढ़ें :  ऐसी महिला के आगे पुरुष हो जाते हैं बेबस, मानते हैं हर बात

हालांकि, सच पता चलने के बाद आपको बहुत सी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ सकता है, लेकिन इस दौरान समझदारी से काम लें। उन्हें न केवल विश्वास दिलाएं कि आपको अपनी गलती का पछतावा हैं बल्कि अपना प्यार भी जाहिर करें। आप चाहें तो इस पूरी सिचुएशन से निपटने के लिए किसी काउंसलर की मदद भी ले सकती हैं।