home page

National Highway : हरियाणा को मिले 3 नए हाईवे, अब DPR हो रही तैयार

हरियाणा को तीन नए हाईवे की सौगात मिली है।  तीनों नेशनशल हाईवे को मंजूर कर दिया गया है। सरकार जल्द ही इनपर काम शुरू करने वाली है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जातने हैं इन हाईवे से किन-किन शहरों को जोड़ा जाएगा। 

 | 
National Highway : हरियाणा को मिले 3 नए हाईवे, अब DPR हो रही तैयार

HR Breaking News (ब्यूरो)। हरियाणा को जल्द ही 3 और नए हाईवे मिलने जा रहे हैं। यह तीनों नए हाईवे भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाए जाएंगे। पानीपत से चौटाला गांव, हिसार से रेवाड़ी और अंबाला से दिल्ली के बीच इन हाईवे का निर्माण किया जाएगा। केंद्र ने इन तीनों नेशनल हाईवे के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। अब जीटी रोड पर ट्रैफिक का बोझ कम होने में मदद मिलेगी।

ये भी जानिये : 7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक अच्छी तो एक बुरी खबर, बजट में होंगे ये 2 ऐलान


चंडीगढ़ से दिल्ली ढाई घंटे में


अंबाला से दिल्ली के बीच यमुना किनारे नया हाईवे बनने पर चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच की दूरी 2 से ढाई घंटे तय की जा सकेगी। इसके साथ यमुना के किनारे बनने वाले हाईवे से जीटी रोड पर वाहनों का दबाव कम हो सकेगी। दिल्ली से हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल व जम्मू कश्मीर के बीच आने जाने के लिए नए हाईवे का प्रयोग होगा।

पानीपत-चौटाला गांव बनेगा ग्रीन फील्ड हाईवे


नई दिल्ली से अक्षरधाम शुरू होकर नया हाईवे अंबाला तक बनाया जाएगा। इसे पंचकूला से यमुनानगर तक बनाए गए एक्सप्रेस वे के साथ भी जोड़ा जाएगा। पानीपत से चौटाला गांव तक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनेगा। इससे बीकानेर से सीधे मेरठ तक की कनेक्टिविटी होगी।

मंजूरी के बाद अब बनेगी DPR

ये भी जानिये : Delhi Weather : 27 जनवरी तक बदलेगा दिल्ली का मौसम, तेज बारिश के आसार

हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने बताया कि केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा। रिपोर्ट की स्वीकृति मिलने के बाद हाईवे निर्माण की प्रक्रिया निविदाएं निकालकर शुरू की जाएगी। इसके बाद जल्द ही नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारी DPR बनाने का काम शुरू करेंगे।