home page

Premium Tatkal Booking रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, प्रीमियम तत्काल टिकट हुआ फैसला

premium tatkal ticket booking रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर आ रही है। रेलवे की ओर से प्रीमियम तत्काल टिकट  को लेकर फैसला किया जा रहा है। प्रीमियम तत्काल टिकट के तहत यात्रियों को इमरजेंसी में टिकट मिल जाती है। 

 | 
premium tatkal ticket booking  रेलवे शुरू करने जा रहा है खास सुविधा

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। रेलवे की  ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए समय समय पर अहम फैसले लिए जाते हैं। इसी बीच रेलवे यात्रियों (rail passengers) की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग सर्विस (Premium Tatkal Ticket Booking) को सभी ट्रेनों में शुरु करने जा रहा है। दरअसल, Indian Railways तत्काल (Immediately train ticket) की ही तरह ही प्रीमियम तत्काल (Premium Tatkal) के लिए भी कुछ सीटें आरक्षित रखता है। रेल यात्रियों को इन सीटों को बुक करने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं , परंतु इससे जरूरत के समय यात्रियों को सीट उपलबध हो जाती है। 

ये भी जानिये Gold Price: 5300 रुपये घटा सोना, 30 हजार रुपये से कम में करें 10 ग्राम की खरीदारी

80 ट्रेनों में शुरू होगी प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग सर्विस (Premium Tatkal Ticket Booking Service)


जानकारी के अनुसार फिलहाल रेलवे लगभग 80 ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग सर्विस (Premium Tatkal Ticket Booking Service) शुरू करने जा रहा है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद ज्यादा पैसा देकर यात्रियों को ट्रेन में कंफर्म टिकट (confirmed ticket) मिल जाएगी। railway के इस फैसले का फायदा लाखों यात्री को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही रेलवे को भी ज्यादा राज्यस्व भी प्राप्त होगा।

;ये भी पढे Post Office Scheme: शादीशुदा लोग खुलवाएं यह खाता, हर महीने मिलेंगे 4950 रुपये


जानिये कब मिलती है प्रीमियम तत्काल टिकट


जैसा नाम से ही पता चल रहा है कि तत्काल टिकट के बाद premium tatkal ticket को यात्री बुक करा सकते हैं। इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए Passengers को सबसे ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं। दूसरी ओर हम आपको बतादें कि प्रीमियम तत्काल टिकट हमेशा उपलब्ध नहीं होती। ये सुविधा ट्रेन के चलने से कुछ घंटे पहले ही उपलब्ध रहती है।

इन लोगों को मिल सकती है छूट


रेलवे वरिष्ठ नागरिकों के किराए में मिलने वाली छूट (Discount on ticket fare for senior citizens) को बहाल कर सकता है। रेलवे ने कोरोना महामारी के कारण 2020 में इसे रोक दिया गया था। परंतु इस सब्सिडी के मापदंड में बदलाव हो सकता है, जिसमें महिलाओं व पुरुषों की इस की पात्रता उम्र में बदलाव हो किया जा सकता है।

इसके साथ ही ये छूट senior citizens को केवल सामान्य और स्लीपर श्रेणी के टिकट (General and Sleeper class tickets) में दिए जाने की संभावना है।

News Hub