Raat Ki Baat: सुहागरात के डर से सारी रात सोफे पर बैठा रहा दूल्हा, फिर दुल्हन ने किया ये काम
सुहागरात सभी के लिए अहम होती है। जब भी सुहागरात का जिक्र होता है तो लोग टमाटर की तहर लाल हो जाते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मामला खूब वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन ने दूल्हे को ऐसी धमकी दी। कि वो सारी रात सोफे पर बैठा रहा। जाने पूरा मामला-
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। जयपुर से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसको लेकर वर और वधु पक्ष के लोग हैरान हैं। शादी के बाद सुहागरात में दुल्हन ने दूल्हे को ही धमकी दे डाली। नई नवेली दुल्हन ने पति को धमकी देते हुए कहा कि अगर मेरे शरीर को टच किया तो अच्छा नहीं होगा। तुम्हारा मर्डर हो जाएगा. ये दर्द है मुरलीपुरा क्षेत्र में रहने वाले दूल्हे विजय कुमार का जिसकी शादी मीना (बदला हुआ नाम) के साथ सात दिसम्बर को हुई थी। शादी के दौरान दूल्हे को दुल्हन के इरादों को जरा भी भनक नहीं लगी। दोनों ने हंसी-खुशी के साथ सात फेरे लिए. फोटो सेशन करवाया। शादी के बाद दूल्हा विजय कुमार दुल्हन को लेकर अपने घर आ गए। घर आकर दुल्हन ने ससुराल में सभी रस्में पूरी कीं।
ये भी पढ़ें : Merei Kahani: पति नहीं था घर, मौका देख पत्नी ने बेडरूम में बुलाया आशिक, फिर जो हुआ...
दुल्हन का असली रूप सुहागरात में सामने आया. विजय कुमार जैसे ही दुल्हन के पास पहुंचे, मीना ने अपना रौद्र रूप दिखाया. दुल्हन मीना ने धमकीभरे अंदाज में कहा कि मैं किसी और की अमानत हूं. मुझे हाथ न मत लगाएं वर्ना पछताना पड़ेगा।
शादी के 3 दिन बाद दूल्हा पहुंचा थाने
पुलिस ने बताया कि मुरलीपुरा के रहने वाले विजय कुमार की शादी सात दिसंबर को ही मीना के साथ हुई थी. विजय हनीमून पर जाने की तैयारियां कर रहा था. 10 दिसंबर को सुहागरात से ठीक पहले मीना ने पति विजय के सामने बड़ा खुलासा कर दिया. उसने पति से साफ कहा कि वह वह किसी और की अमानत है. गगन नाम के युवक से प्यार करती है और सात साल से रिलेशन में है. इतना ही नहीं, लिव इन में भी रह चुकी है. दुल्हन मीना ने वह यह शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन घरवालों के दबाव में रिश्ता स्वीकार किया है. वह गगन को अभी भी प्यार करती है और उसके साथ ही रहना चाहती है।
दूल्हे ने पूरी रात सोफे पर बैठकर गुजारी
ये भी पढ़ें : My story: मेरा पति मुझे नहीं दे पाता है वो सुख, मैंने पड़ोस के लड़के के साथ कर...
विजय ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह दुल्हन के कमरे में था, तभी गगन का फोन आया. उसने भी धमकाते हुए कि मीना को टच न करे वर्ना अंजाम बुरा होगा. इस पूरे घटनाक्रम के बाद विजय के होश उड़ गए. उसने दुल्हन से दूरी बनाना ही ठीक समझा और पूरी रात सोफे पर बैठे-बैठे निकाल दी. अगली सुबह अपने परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई. 11 दिसंबर को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।