चार होटलों में हुई रेड, इतने प्रेमी जोड़े पकड़े कि अधकारियों ने भी पकड़ लिया माथा
लव स्टोरी और अफेयर की खबर तो अक्सर सोशल मीडिया पर आती रहती है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे पढ़कर आप अपना माथा पकड़ लेंगे। पुलिस ने चार होटलों में रेड की और वहां से अनगिनत प्रेमी जोड़ो को पकड़ा है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं। पूरा मामला-
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। यहां पुलिस ने मंगलवार को चार होटलों में छापेमारी की। इतने प्रेमी जोड़ों को देख पुलिस अफसरों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि इनमें कुछ छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं। जानिए पूरा मामला...
ये भी पढ़ें : Meri Kahani: वो मेरे काफी सालों से ले रहा था मजे, लेकिन अब मुझे...
दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है। एएसपी सतपाल मलिक ने लालकुर्ती और सदर थाना पुलिस के साथ मिलकर भैसाली बस अड्डे के सामने चार होटलों में छापेमारी की गई। इतने प्रेमी जोड़ों को देख पुलि अधिकारियों के होश उड़ गए।
एएसपी ने सभी 41 जोड़ों को महिला थाने के लिए भेज दिया है। वहां उनसे पूछताछ की जाएगी। बताया गया कि इनमें कुछ छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं। इसके अलावा आठ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
उधर, आबूलेन चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि थाना सदर बाजार इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल के खिलाफ भी जांच बैठा दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन जुटी हुई है।
वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से होटल मालिकों में अफरा-तफरी मच गई है। पुलिस का कहना है कि सभी जोडों को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल उनसे पूछताछ चल रही है।
इस छापेमारी में 40 से ज्यादा प्रेमी जोड़े पकड़े गए। पुलिस को भी इतनी बड़ी संख्या में प्रेमी जोड़ों के मिलने की उम्मीद नहीं थी। साथ ही इन जोड़ों की तादाद को देखते हुए पुलिस को इन्हें थाने भिजवाने के लिए बस मंगवानी पड़ी।
ये भी पढ़ें : My story: मैंने छिपकर देखा, मेरी ननद मेरे पति की गोद में बैठकर कर रही थी ये काम
एएसपी सतपाल मलिक का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद होटल मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।