home page

passenger train हरियाणा और दिल्ली के यात्रियों को रेलवे की सौगात, सिंतबर से इन रूटों पर दौड़ेगी पैसेंजर ट्रेने

passenger train start in haryana and delhi रेल यात्रियों को जल्द ही 13 नई पैसेंजर ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है। जिसका सीधा सीधा फायदा हरियाणा (haryana) और दिल्ली (delhi) के यात्रियों को होगा। ताजा जानकारी के अनुसार रेलवे सिंतबर तक इन ट्रेनों का संचालन कर सकता है। आइए जानते है किन जिलों को मिलेगी सौगात
 
 | 
passenger train हरियाणा और दिल्ली के यात्रियों को रेलवे की सौगात, सिंतबर से इन रूटों पर दौड़ेगी पैसेंजर ट्रेने

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, रेलवे बोर्ड ने जारी किया पत्र, लंबे समय से यात्री ट्रेनों का इंतजार कर रहे पैसेंजर (Passengers) के लिए खुशखबरी है. रोहतक (Rohtak) से गुजरने वाली 13 यात्री ट्रेनों का संचालन (Operation) शुरू करने का निर्णय लिया गया है, जो कोविड (Covid) के कारण बंद था. उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के प्रवक्ता दीपक ने कहा कि ये ट्रेनें सितंबर के पहले सप्ताह में पटरी पर आ जाएंगी. इनमें पानीपत-रोहतक, रेवाड़ी-रोहतक, जींद-रोहतक-जींद, भिवानी-रोहतक-भिवानी, भिवानी-दिल्ली ट्रेनें शामिल हैं. ये सभी ट्रेनें 1 से 4 सितंबर तक चलेंगी. दिल्ली-बठिंडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन 14 अगस्त से शुरू होगा.

 

 

ये ट्रेनें इन रूटों पर चलेंगी
ट्रेन नंबर – रूट कब चलेगा

04978 – भिवानी – रोहतक 4 सितंबर

04977 – रोहतक – भिवानी 3 सितंबर

04962 – भिवानी – रोहतक 2 सितंबर

04969 – दिल्ली – भिवानी 2 सितंबर

04983 – रोहतक-पानीपत 2 सितंबर

04973 – रोहतक – जींद 2 सितंबर

04981 – रोहतक – जींद 3 सितंबर

04982 – जींद-दिल्ली 1 सितंबर

04975 – रोहतक-भिवानी 2 सितंबर

04974 – भिवानी – रोहतक 2 सितंबर

04979 – रेवाड़ी – रोहतक 3 सितंबर

04980 – रोहतक – रेवाड़ी 2 सितंबर

04984 – पानीपत – रोहतक 2 सितंबर

दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन
रेलवे बोर्ड ने पत्र जारी कर कहा है कि ट्रेन संख्या 20409 दिल्ली-बठिंडा और 20410 बठिंडा-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 54641-54642 (दिल्ली-फिरोजपुर) पैसेंजर ट्रेन के स्थान पर 14 अगस्त से दिल्ली से बठिंडा के लिए चलाई जाएगी. यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन से सुबह 8 बजे प्रस्थान करेगी और रोहतक जंक्शन पर 9.13 बजे रुकेगी और शाम को ट्रेन नंबर 20410 (बठिंडा-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस) शाम 6.40 बजे रोहतक से रवाना होगी और रात 8.20 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन दिल्ली और बठिंडा के बीच रोहतक, जींद और जाखल स्टेशनों पर रुकेगी.