home page

Sariya Cement: घर बनाना हुआ आसान, औंधे मुंह गिरे सरिया-सीमेंट के दाम, जानें लेटेस्ट रेट

Sariya Cement Rate Today: यदि आप इन दिनों अपना नया घर बनाने की सोच रहे हो तो देरी न करें, क्योंकि भवन निर्माण सामाग्री के रेट में गिरावट आ गई है. इस हफ्ते सरिया की रेटों में 1,100 रुपये प्रति टन तक की गिरावट आई है. जानें पूरी जानकारी  
 | 
औंधे मुंह गिरे सरिया-सीमेंट के दाम, जानें लेटेस्ट रेट 

HR Breaking News, New Delhi:   यदि आप इन दिनों घर बनाने की सोच रहे हो तो देरी न करें, क्योंकि भवन निर्माण सामाग्री के रेट में गिरावट आ गई है. कंस्ट्रक्शन के कई सामानों जैसे सरिया(Bar), बालू (Sand), सीमेंट (Cement) आदि की कमी होने लगती है. दरअसल, देश के लगभग हर हिस्से में मॉनसून (Monsoon) पहुंच चुका है और हर जगह बारिश हो रही है. कई राज्यों में तो भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है और कई बड़े शहर जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. बारिश के मौसम का इसके अलावा एक खास सेक्टर पर भी बड़ा असर होता है और वह है कंस्ट्रक्शन सेक्टर (Construction Sector). सिर्फ बार की ही बात करें तो पिछले दो-तीन महीने में इनकी कीमत आधी हो गई है. इस हफ्ते भी बार की कीमत में 1,100 रुपये प्रति टन तक की गिरावट आई है. इसके अलावा सीमेंट और ईंटों और रेत की कीमतों में भी काफी गिरावट आई है.

इसे भी देखें : सोने के भाव में आई गिरावट, चेक करें अपने शहर के रेट


इससे निर्माण सामग्री के रेट में आई गिरावट 


हाल के दिनों में निर्माण सामग्री की कीमतों में काफी गिरावट आई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सरकार ने घरेलू बाजार में कीमतों को नियंत्रित करने के लिए स्टील पर निर्यात शुल्क बढ़ा दिया है. नतीजतन, घरेलू बाजार में स्टील उत्पादों की कीमतों में तेजी से गिरावट आई. बार की कीमतों में गिरावट का यह मुख्य कारण है.

 सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर टैक्स भी घटा दिया है. इससे शिपिंग लागत कम हो गई, जो लगभग हर चीज की लागत को कम करने में उपयोगी साबित होती है. साथ ही बरसात का मौसम शुरू होते ही निर्माण कार्य में कमी आने लगती है, जिससे निर्माण सामग्री की मांग अपने आप कम होने लगती है. इसके साथ ही रियल एस्टेट सेक्टर की खराब स्थिति भी इसका कारण है. इन्हीं कारणों से ईंट, सीमेंट, बार यानि छड़, रेत जैसी चीजों की मांग निचले स्तर पर आ गई.

सीमेंट की कीमतों में भी गिरावट

सीमेंट की कीमतें भी गिर रही हैं, खासकर हाल के दिनों में सीमेंट की कीमत 25 रुपये घटकर 60 रुपये प्रति 1 बोरी हो गई है. पहले सीमेंट 400 रुपये प्रति बोरी मिलता था, अब सीमेंट 340 से 360 रुपये प्रति बोरी मिलता है, ऐसे में सीमेंट और रॉड की कीमतों में गिरावट का फायदा मिलने से लोगों को काफी राहत मिली है. .


बार/सरिया की कीमत इस प्रकार गिर गई

  • नवंबर 2021: 70,000
  • दिसंबर 2021: 75,000
  • जनवरी 2022: 78,000
  • फरवरी 2022: 82,000
  • मार्च 2022: 83,000
  • अप्रैल 2022: 78,000
  • मई 2022 (शुरू): 71,000
  • मई 2022 (अंत): 62-63,000
  • जून 2022 (शुरू): 48-50,000
  • जून 2022 (9 जून): 47-48,000

और देखें : RBI ने बढ़ाई रेपो रेट, आम आदमी को महंगाई का झटका, लोन की EMI बढ़ेगी


प्रमुख शहरों में नए बार/सरिया के रेट 

  • दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल): 45,300 44,200
  • कोलकाता (पश्चिम बंगाल): 45,800 44,700
  • रायगढ़ (छ.ग.): 48,700 48,500
  • राउरकेला (ओडिशा): 50,000 49,500
  • नागपुर (महाराष्ट्र): 51,000 50,500
  • हैदराबाद (तेलंगाना): 52,000 52,000
  • जयपुर (राजस्थान): 52,200 52,700
  • भावनगर (गुजरात): 52,700 52,400
  • मुजफ्फरनगर (यूपी): 52,900 52,100
  • गाजियाबाद (यूपी): 53,000 53,400
  • इंदौर (मध्य प्रदेश): 53,500 53,700
  • गोवा: 53,800 53,800
  • जालना (महाराष्ट्र): 54,000 53,800
  • मंडी गोविंदगढ़ (पंजाब): 54,300 53,800
  • चेन्नई (तमिलनाडु): 55,000 54,000
  • दिल्ली: 55,000 54,700
  • मुंबई (महाराष्ट्र): 55,200 54,100
  • कानपुर (उत्तर प्रदेश): 57,000 56,100