home page

भाभी देवर का प्यार : 3 बच्चों की मां को पति के भाई से हुआ इश्क, फिर हुआ ये...

जब इश्क होता है तो इंसान पागल हो जाता है फिर उसे सब चीजें अच्छी लगने लगती हैं उसे आगे पीछे कुछ दिखाई नहीं देता है। ऐसी ही कहानी इस प्रेमी जोड़े की है शादीशुदा महिला को अपने देवर से प्यार हो जाता है जो पहले से ही तीन बच्चों की मां है। पढ़ें पूरी कहानी- 

 | 
भाभी देवर का प्यार : 3 बच्चों की मां को पति के भाई से हुआ इश्क, फिर हुआ ये...

HR Breaking News (ब्यूरो) : कहते हैं अपने प्यार में मुकम्मल करने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, लेकिन हर लव स्टोरी का अंजाम अच्छा ही हो, ये जरूरी नहीं. कुछ ऐसा ही हैरान करने वाला मामला राजस्थान (Rajasthan News) के बाड़मेर से सामने आया है. यहां भाभी (Devar Bhabhi Love Affair) को अपने देवर से इश्क हो गया. प्यार में तीन बच्चों की मां ने सारी हदें पार कर दी. लेकिन जब दोनों एक दूसरे के नहीं हो सके तो दोनों ने खौफनाक कदम उठाया. देवर और भाभी ने साथ-साथ खुदकुशी कर ली. यह मामला बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में आलमसर का है।

ये भी पढ़ें : अपनी पत्नी से हमेशा छुपाकर रखें ये बातें, वरना पछताने का भी नहीं मिलेगा मौका

जानकारी के मुताबिक, 28 फरवरी की रात महिला ने कुंए में कूदकर खुदकुशी कर ली. उसे डर था कि उसके अफयर किसी को उजागर न हो जाए. सुबह महिला के परिजन उसकी तलाश करने लगे. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया. फिर गांव के कुछ लोगों ने एक कुंए में लाश मिलने की सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कुंए में एक नहीं दो शव मिले. पुलिस ने दोनों शवों को कुंए से निकाला. शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. फिर घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया।

बच्चों को छोड़कर देवर के साथ जाना चाहती थी महिला


पुलिस का कहना है कि मृतक महिला अपने पति और बच्चों के साथ आलमसर में रहती थी. इस दौरान उसकाअफेयरउसके 25 साल के देवर से शुरू हो गया. वारदात के दिन देवर महिला से मिलने के लिए पहुंचा था. देर रात दोनों बिना किसी को बताए घर से निकल गए. फिर दोनों ने कुंए में कूदकर खुदकुशी कर लिया. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक महिला की आठ साल पहले वीरराम नाम के शख्स से हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था।

ये भी पढ़ें :  पत्नी चाहती थी पलंग तोड़ प्यार, पति नहीं कर पाता ये ख्वाइश पूरी


कुछ साल बाद महिला का उसके देवर से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी. महिला अपने पति और तीन बच्चों को छोड़कर देवर के साथ रहना चाहती थी. लेकिन वह चाहते हुए भी ऐसा नहीं कर पा रही थी. इस बीच दोनों को डर था कि उनके रिश्ते के बारे में किसी घरवाले के पता न चल जाए. उनको लगा की वो कभी एक नहीं हो पाएंगे. इसी डर से दोनों ने खुदकुशी करने का फैसला किया।