home page

हांसी और जींद मार्ग से जुड़ेगा भिवानी का नया बाईपास, सफर हो जाएगा बेहद आसान

 Traffic system: यातायात व्यवस्था को सुगम और जाम मुक्त बनाने की दिशा में हरियाणा प्रदेश(Haryana State) में हाइवे को आपस में जोड़ने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। इसी दिशा में अब भिवानी के नए बाईपास का विस्तार किया जाएगा जिसके बाद नया बाईपास सीधा हांसी (Bypass Sidhi Hansi)और जींद मार्ग से जुड़ जाएगा।
 | 
हांसी और जींद मार्ग से जुड़ेगा भिवानी का नया बाईपास, सफर हो जाएगा बेहद आसान

HR Breaking News (चंडीगढ़) इस बाईपास के विस्तार के साथ ही दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में भिवानी(Bhiwani in Haryana) के रास्ते आवागमन करने वाले वाहनों को भिवानी शहर में एंट्री करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और सफर भी आरामदायक हो जाएगा. वाहनों के सीधा बाईपास निकलने से शहर में भी जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. भिवानी का नया बाईपास एनएच-भिवानी(Bypass NH-Bhiwani) और एनएच-709ई के अंतर्गत आता है. करीब 13 किलोमीटर लंबा बाईपास बन चुका हैं जिस पर वाहनों का आवागमन भी शुरू हो चुका है। नए बाईपास निर्माण के लिए किसानों को भूमि अधिग्रहण के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। फिलहाल रोहतक रोड़ के निनान से शुरू हुआ 13 किलोमीटर लंबा नया बाईपास दादरी और लोहारू रोड़ को जोड़ चुका है।

ये भी जानिए : Haryna Budget 2022 हरियाणा बजट से करनाल को मिली सौगात, बनेगा नया बाईपास, सफर होगा सुहाना


अब इसी बाईपास को करीब 14 किलोमीटर नई सड़क के जरिये भिवानी-हांसी और भिवानी जींद मार्ग से भी सीधा जोड़ा जाएगा. ये बाईपास तिगड़ाना मोड़ चौक पर जुड़ेगा, जिससे हांसी-बरवाला, जींद- नरवाना की तरफ जाने वाले वाहनों को शहर में एंट्री करने की आवश्यकता नहीं होगी. वाहन बिना शहर में एंट्री किए दिल्ली, लोहारू, पिलानी, राजस्थान व चरखी दादरी की तरफ आवागमन कर सकेंगे. एनएच-148बी ने केंद्र सरकार को परियोजना की डीपीआर भेज दी है. इस सड़क के रूट को भी चिह्नित किया जा चुका है. डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद बाईपास निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।

ये भी जानिए : हिसार से जींद तक 4 लेन, नारनौंद टाउन में बाईपास रोड व न्योली कलां से दुर्जनपुर तक नई सड़क बनाने जैसे कई प्रोजेक्ट को मंजूरी…


फोरलेन की तर्ज पर बनने वाले इस बाईपास पर वाहन हवा की रफ्तार से दौड़ सकेंगे. निनान से शुरू हुए बाईपास को गांव हालुवास के समीप दादरी रोड से जोड़ा गया है. जबकि हालुवास के समीप से होते हुए ये बाईपास लोहारू-पिलानी रोड पर धिराना मोड़ के समीप मिलता है. जबकि इसी बाईपास को गांव देवसर के समीप से एक्सटेंशन मिलेगी, जिसके बाद धिराना मोड़ का ये बाईपास सीधा हांसी और जींद मार्ग को तिगड़ाना मोड़ चौक पर जोड़ देगा।