प्रदेश को मिले दो नेशनल हाईवे, इन लोगों को होगा फायदा
प्रदेश के लोगों के लिए राहत की खबर है. बता दें कि प्रदेश को दो और नए हाईवे मिलने वाले हैं. जिनको लेकर सरकार ने मंजूरी भी दे दी है. बताया जा रहा है कि जमीन एक्वायरमेंट को लेकर भी बात चल रही है. जिससे किसानों को फायदा हो सकता है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट के साथ.
HR Breaking News : पटना : प्रदेश में 2 नए नेशनल हाईवे (NH) का निर्माण किया जाएग। केंद्र सरकार (central government) ने दोनों नए प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. एनएच-122 बी और एनएच-527 ई के निर्माण से लाखों बिहार वासियों को इसका फायदा मिलेगा.
वे एक से दूसरी जगह तक पहले से कम समय में और आराम के साथ आ और जा सकेंगे. इन दोनों प्रोजेक्ट पर 1000 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है.
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Construction Minister Nitin Naveen )ने इस बाबत जानकारी दी है. उन्हाेंने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Highways) ने दोनों हाईवे को अपनी मंजूरी दे दी है. आने वाले दिनों में टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार(central government) ने बिहार को 2 राष्ट्रीय राजमार्ग का तोहफा दिया है. सड़क परिवहन (road transport)एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Highways) ने बिहार में और दो नए राष्ट्रीय राजमार्ग की योजनाओं को मंजूरी दे दी है.
जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार (central government) की ओर से जिन दो नए हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी मिली है, वे हैं- NH-122 B और दूसरा NH-527 E.
इन दोनों परियोजनाओं को पूरा करने में करीब 000 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है. बता दें कि बिहार में पिछले कुछ वर्षों से आधारभूत संरचना पर हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. उसी क्रम में बिहार में हाईवे का जाल बिछाया जा रहा है.
दोनों हाईवे का रूट तय
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Construction Minister Nitin Naveen ) ने बताया कि NH-122B हाजीपुर-महनार-बछवाड़ा से होकर गुजरेगी. इसके निर्माण में करीब 470 करोड़ रुपए की लागत आने की संभावना है.
वहीं, NH-527E दरभंगा से रोसड़ा के बीच बनाई जाएगी. इसके निर्माण पर तकरीबन 495 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Construction Minister Nitin Naveen ) ने बताया कि दोनों योजनाओं के लिए जल्दी टेंडर जारी किए जाएंगे.
लाखों लोगों को मिलेगा लाभ
नितिन नवीन (Nitin Naveen ) ने बताया कि NH-122B नया नेशनल हाईवे होगा. यह वैशाली जिले के हाजीपुर में महात्मा गांधी सेतु के पास से होकर निकलेगा और पुराने NH-28 पर बछवाड़ा के समीप मिलेगा. यह नेशनल हाईवे टू लेन का होगा. पटना से बरौनी के बीच यह वैकल्पिक मार्ग होगा.
इससे लोगों को आने जाने में काफी सुविधा होगी. NH-527E भी नया राष्ट्रीय राजमार्ग है. यह एनएच हजमा चौक, लहेरियासराय से समस्तीपुर जिला होते हुए रोसड़ा को आमस-दरभंगा पथ से जोड़ेगा. इसके निर्माण से दरभंगा से रोसड़ा जाना काफी आसान हो जाएगा.
