home page

Vastu Shastra: कमरे में रखी इन चीजों की वजह से होता है पति-पत्नी के बीच झगड़ा

वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में इन चीजों को कभी नहीं रखाना चाहिए. कोइ बार पति-पत्नी के बीच झगड़ा को कारण घर का वास्तुशास्त्र ठिक न होने को भी होता है। आइए नीचे खबर में जानते हैं इन समयाओं को दूर करने के तरीके के बारे में... 

 | 
Vastu Shastra: कमरे में रखी इन चीजों की वजह से होता है पति-पत्नी के बीच झगड़ा

HR Breaking News (ब्यूरो) : बेडरूम घर का वह हिस्सा होता है, जहां इंसान अपनी दिनभर की थकान के बाद सुकून के कुछ पल महसूस करता है, लेकिन कई बार जाने-अनजाने में हम बेडरूम में कुछ ऐसे सामान रख देते हैं, जिनसे हमें कई परेशानियों को सामना करना पड़ता है।

वास्तुशास्त्र के अनुसार, यदि बेडरूम में वास्तु दोष हो या कोई ऐसा सामान रखा हो, जो वास्तु के अनुरूप नहीं है तो पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ सकती है. जानिए बेडरूम में कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : ऐसे लोगों से भूलकर भी ना करें दोस्ती, आपको कर देंगे कंगाल

धार्मिक किताबें


वास्तुशास्त्र के अनुसार बेडरूम को शुक्र का स्थान माना गया है. वास्तुशास्त्र के अनुसार बेडरूम में किसी देवी देवता या धार्मिक गुरु की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. वास्तु शास्त्र में यह भी बताया गया है कि बेडरूम में कोई भी धार्मिक किताब जैसे चालीसा या धर्म ग्रंथ नहीं रखना चाहिए।


काले रंग की चादर

ये भी पढ़ें : आपकी सफलता में अड़चन बनती हैं ये चीजें, चाणक्य ने बताया कैसे करें दूर


वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में कभी भी काले रंग की चादर नहीं बिछानी चाहिए. मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से शुक्र और शनि का मेल होने लगता है, जिससे पति-पत्नी के बीच मनमुटाव बढ़ता है।

ताजमहल या किसी कब्र की तस्वीर


वास्तुशास्त्र के अनुसार भूलकर भी अपने बेडरूम में ताजमहल की तस्वीर या शोपीस ना रखें. दरअसल, ताजमहल एक मकबरा है. वास्तु के अनुसार ऐसी चीजों को बेडरूम में रखना सही नहीं माना गया है।


खराब इलेक्ट्रॉनिक आइटम


वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में कोई भी खराब इलेक्ट्रॉनिक आइटम नहीं रखना चाहिए. अगर आपने अपने बेडरूम या बेड बॉक्स में कोई खराब इलेक्ट्रॉनिक आइटम रखा है तो उसे तुरंत हटा दें. माना जाता है कि इस तरह की चीजें बेडरूम में होने से शुक्र और राहु का मेल होता है. इससे मानसिक तनाव बढ़ता है और नींद नहीं आती है।


 

झाड़ू या कूड़ेदान


वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में कभी भी झाड़ू या कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि इन चीजों को बेडरूम में रखने से कमरे में नकारात्मक उर्जा फैलती है और रिश्तों में दूरियां आती हैं. बेडरूम में झाड़ू या कूड़ेदान होने से मानसिक तनाव भी बढ़ता है।

ये भी पढ़ें :  ये काम करती महिलाओं को कभी न देखें पुरूष, कहती है चाणक्य नीति


कांटेदार पौधा


वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में कभी भी कोई कांटेदार या नुकीला पौधा नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि कांटेदार पौधे को कमरे में रखने से नेगेटिव एनर्जी आती है. ऐसे पौधों को बेडरूम में रखना दांपत्य जीवन के लिए अशुभ माना जाता है. इससे पति-पत्नी के बीच झगड़े बढ़ते हैं।