home page

Vastu Tips : रसोई में रखी ये चीजें आपके बसे-बसाए घर को कर देंगी तहस-नहस

घर की रसोई में रखी जाने वाली कुछ चीजों का हमें खास ख्याल रखना चाहिए। रसोई में परिवार के लिए भोजन बनता है. इसलिए कहा जाता है कि रसोई घर को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोईघर में भूलकर भी इन चीजों को न रखें। 

 | 
Vastu Tips : रसोई में रखी ये चीजें आपके बसे-बसाए घर को कर देंगी तहस-नहस

HR Breaking News (ब्यूरो)। घर की सबसे महत्वपूर्ण जगह रसोई मानी जाती है. रसोई में मां अन्नपूर्णा निवास करती हैं. उनकी कृपा से ही हमारे रसोई का भंडार भरा रहता है. रसोई में परिवार के लिए भोजन बनता है. इसलिए कहा जाता है कि रसोई घर को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए. रसोई का वास्तु शास्त्र भी सही होना बेहद जरूरी होता है.



 

Vastu Tips : घर का मुख्य दरवाजा खोल देगा आपकी किस्मत का ताला, बस करना होगा ये काम

लेकिन, जाने अनजाने में कई बार हम वास्तु नियमों को अनदेखा कर देते हैं, जिसका परिणाम आने वाले समय में दिखाई देता है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिनको रसोई में नहीं रखना चाहिए. तो चलिए जानते हैं रसोई में किन चीजों को रखने की मनाही है.

किचन में झाड़ू ना रखें


पंडित इंद्रमणि घनस्याल के अनुसार, घर की रसोई में साफ-सफाई की वस्तुओं को रखना शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए झाड़ू समेत सफाई करने वाली चीजों को दूर रखना चाहिए. हालांकि, रसोई में साफ-सफाई रहना बेहद जरूरी है.

Diwali Vastu Tips : दिवाली से पहले आज ही हटा लें घर से इन चीजों को, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

ऐसे में सफाई करने के बाद इन चीजों को दूसरे स्थान पर रख दें. कहते हैं कि किचन में झाड़ू रखने से घर में अन्न की कमी होती है. इससे घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है. ऐसे में अन्न की कमी ना हो, इसके लिए इन सब वस्तुओं को रसोई से दूर रखना चाहिए.


दवाओं का रखना होता है अशुभ


वास्तु नियमों के अनुसार, रसोई में दवाइयों को नहीं रखना चाहिए. इससे घर के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. माना जाता है कि रसोई में दवाइयों को रखने से घर पर बीमारियां आनी शुरू हो जाती है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा एकाएक बढ़ जाती है. ऐसे में रसोई में कोई भी दवाई नहीं रखनी चाहिए.

Vastu Tips: आज घर के दरवाजे पर जरूर लगाएं ये चीज, बनी रहेंगी सुख-समृद्धि

शीशा लाता है परेशानी


वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर रसोई में कभी भी शीशा नहीं लगाना चाहिए. इससे जीवन में परेशानियां बढ़ जाती है. कहा जाता है कि रसोई में शीशे के कारण अग्नि का प्रतिबिंब बनता है. जिस वजह से जरूरत से अधिक ऊर्जा का संचार होता है, जो बेहद नुकसानदायक होती है.


मंदिर व बासी खाना


रसोई में मंदिर स्थापित नहीं करना चाहिए. रसोई में मंदिर रखने से देवता नाराज होते हैं. जिस वजह से उनकी कृपा नहीं मिलती और जीवनभर परेशान रहना पड़ता है. इसी तरह घर में बासी खाना भी नहीं रखना चाहिए. इससे घर में दरिद्रता आती है और आर्थिक नुकसान भी होता है.


ना रखें कबाड़


कई बार पुराने बर्तन, टूटे हुई चीजें रसोई में रख देते हैं, जो वास्तु के हिसाब से शुभ नहीं होती. ऐसे में रसोई में किसी तरह का पुराना सामान, कबाड़ आदि नहीं रखना चाहिए. इससे मां अन्नपूर्णा नाराज हो सकती है.