Viral News : महिला के साथ हुआ ऐसा करिश्मा, खाते में आए 270 करोड़
HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। कोई रातोंरात अमीर बन जाए रातों रात किसी की किस्मत खुल जाए ऐसा अक्सर किताबों में पढ़ा या सुना होगा, एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही करिश्मा हुआ कि वह रातोरात अरबपति बन गई. उसे करोड़ों का तोहफा मिला. ये सोचकर उसने करोड़ों रुपयों को खर्च करने का पूरा प्लान तैयार कर लिया. लेकिन उसकी ईमानदारी ऐसी भारी पड़ी कि वो झटके में करोड़ों गंवा बैठी. कहानी एक ऐसी महिला की है जिसके खाते में अचानक और ₹270 करोड़ रुपए आये तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
ये भी पढ़ें : Success Story : यूपीएससी क्लियर करने के बाद मिली ये पोस्ट तो छोड़ दी नौकरी, दोबारा हासिल की बड़ी सफलता
कब किसकी किस्मत चमक जाए कहा नहीं जा सकता. कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ, जिसके खाते में अचानक 270 करोड़ रुपये आए तो वो खुशी से झूम उठी. वो इस खुशफहमी में थी कि किसी मित्र ने उसे करोड़ों रुपए तोहफे में दिए हैं. फिर उसने इन्हें खर्च करने की पूरी तैयारी भी कर ली. जैसे ही बैंक से इन पैसों के बारे में कंफर्म करने पहुंची, गलती से आए पैसों का राजफाश हो गया.
ये भी पढ़ें : Success Story : यूपीएससी क्लियर करने के बाद मिली ये पोस्ट तो छोड़ दी नौकरी, दोबारा हासिल की बड़ी सफलता
एक छोटी सी गलती से अरबपति बन गई महिला
महिला के खाते में ₹270 करोड़ किसी की छोटी सी चूक की वजह से आ गए थे. महिला को यह रकम देखकर खुशी तो हुई लेकिन वह फितरतन बेहद ईमानदार थी. लिहाजा इस धनराशि की जांच पड़ताल करने वो बैंक पहुंच गई. जहां जाकर करोड़ों रुपयों की सच्चाई सामने आ गई. जैसे ही उसे पता चला कि ये रक़म उसके खाते में किसी की गलती की वजह से आई है. उसने 270 करोड़ रुपयों में से एक पाई भी अपने पास नही रखी. घटना 2 साल पुरानी है और महिला का जीवन अब काफी बदल चुका है. जिसका श्रेय उसकी ईमानदारी को जाता है.
ये भी पढ़ें : Success Story : यूपीएससी क्लियर करने के बाद मिली ये पोस्ट तो छोड़ दी नौकरी, दोबारा हासिल की बड़ी सफलता
खाते में गलती से पहुंचे अरबों रुपए तो महिला ने दिखाई ईमानदारी
ये कहानी हैं रूथ बैलून नाम की महिला की 2019 में वो तब चर्चा में आई थीं जब उनके खाते में किसी ने गलती से ₹270 करोड़ ट्रांसफर कर दिए थे. अचानक इतनी बड़ी रकम देखकर वो भी हैरान हो गई थी. जिस वक्त यह घटना हुई थी उस वक्त रूथ अमेरिका के टैक्सास में डलास के जूते की दुकान में काम करती थी. रूथ बैलून ने अब एक कंपनी खोली है. जो बच्चों को इंटरटेनमेन्ट का काम करती है. बच्चों के लिए इवेंट्स मैनेजमेंट करती है. इस बिज़नेस को वो अपनी दोस्त ईवा ब्रान्डेस के साथ मिलकर चलाती हैं. उनका ये बिज़नेस खूब फलफूल रहा है. क्योंकि बच्चे इसे खूब एन्जॉय करते हैं. घटना सामने आने के बाद लोग रूथ बैलून की ईमानदारी की मिसालें देने लगे थे उन्हें खूब अप्रिशिएट किया गया था.
