home page

Wadia Group : 100 साल पुरानी कंपनी को सता रहा है Reliance का डर

देश की सबसे बड़ी बिस्किट कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज इन दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज के हर कदम पर बारीक नजर रखे हुए है। आखिर वो कौन सा डर है जिसने 100 साल से ज्यादा पुरानी इस कंपनी की नींद उड़ा रखी है-
 | 
Wadia Group : 100 साल पुरानी कंपनी को सता रहा है Reliance का डर

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। देश के सबसे पुराने बिजनेस घरानों में से एक वाडिया ग्रुप (Wadia Group) की बिस्किट कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) इन दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के हर छोटे कदम पर नजर रखी हुई है. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि देश की सबसे बड़ी बिस्किट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण बेरी ने खुद कहा है. तो आखिर कौन सा डर है जो इस 100 साल से ज्यादा पुरानी कंपनी को सता रहा है-

ये भी पढ़ें : Revised Tax Slab : इनकम टैक्स स्लैब में होने जा रहे हैं बड़े बदलाव, सरकार ने बनाई ये प्लानिंग


मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज तेजी से रिटेल सेक्टर में अपने पांव पसार रही है. कंपनी ने कई छोटे ब्रांड्स का अधिग्रहण किया है, तो वहीं एफएमसीजी सेक्टर में अपना खुद का ‘इंडिपेंडेंस’ ब्रांड भी लॉन्च कर दिया है. इसलिए ब्रिटानिया की नींद उड़ी हुई लगती है.

ये भी पढ़ें : Multibagger Shares list : इस शेयर ने मचा दिया धमाल, केवल 11 दिन में निवेशकों का पैसा किया डबल

क्या बोले ब्रिटानिया के वरुण बेरी?


वरुण बेरी ने पिछले साल ही ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की कमान संभाली है. ईटी की खबर के मुताबिक वरुण बेरी का कहना है कि रिलायंस के पास बहुत पैसा है, इसलिए हमें उसके हर कदम पर नजर रखनी पड़ेगी. मौजूदा वक्त काफी डायनामिक है और तेजी से बदल रहे इन समीकरणों के बीच हमें अपने हर कदम को सोच समझकर उठाना है.

हाल ही में रिलायंस कंज्यूमर ब्रांड्स ने देश के उपभोक्ता बिजनेस में तेजी से आगे बढ़ने की योजना का ऐलान किया है. एफएमसीजी सेक्टर की कई कैटेगरी में अधिग्रहण किए हैं और खुद का ब्रांड भी लॉन्च किया है.

ये भी पढ़ें : DA Hike : महंगाई भत्ते पर अपडेट, कर्मचारियों के खाते में आएंगे 2 लाख 79 हजार रुपये

कैसे होगा रिलायंस की चुनौती का सामना?


वरुण बेरी ने कहा कि रिलायंस काफी बड़े स्तर पर काम कर रहा है. इसलिए उसे अपने पोर्टफोलियो को सही ढांचा देने में वक्त लगेगा. हालांकि जब भी वो मार्केट में आएंगे तो काफी आक्रामक तरीके से आएंगे. हमारे पास मजबूत ब्रांड हैं और हम बहुत कम मार्जिन पर बिजनेस करते हैं. हालांकि इसके बावजूद हम ठीक-छाक प्रॉफिट बना लेते हैं, क्योंकि हमारी लागत कम है.

ये भी पढ़ें : Revised Tax Slab : इनकम टैक्स स्लैब में होने जा रहे हैं बड़े बदलाव, सरकार ने बनाई ये प्लानिंग

फिर रिलायंस की चुनौती का सामना कैसे करेंगे ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें तेजी से निर्णय लेने होंगे. वहीं अपने प्रॉफिट-मार्जिन स्ट्रक्चर को अधिक लचीला बनाना होगा.

ये भी पढ़ें : Multibagger Shares list : इस शेयर ने मचा दिया धमाल, केवल 11 दिन में निवेशकों का पैसा किया डबल


Go First को बनाएंगे कैश रिच


वाडिया ग्रुप Go First एयरलाइंस भी ऑपरेट करता है. वरुण बेरी इस कंपनी के भी चेयरमैन हैं. कंपनी की आगे की योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता इस लो-फेयर एयरलाइंस को कैश रिच या कैश पॉजिटिव बनाना है, ताकि वह कंपनी के शेयर होल्डर्स को अच्छा रिटर्न दे सकें.
 

News Hub