MP के 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी, मौसम रहेगा खराब
पिछले कुछ दिनों से मौसम में काफी बदलाव आया है। हाल ही में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। MP के 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन इलकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

HR Breaking News (ब्यूरो)। एक हफ्ते की राहत के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश में ठंड का दौर शुरू हो गया है. कई जिलों में शनिवार की सुबह घना कोहरा देखने को मिला. वहीं कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. इससे किसानों को रहात तो मिली है. लेकिन, आम लोग खासकर शहरी इलाकों में समस्या बढ़ गई है. इस बीच मौसम विभाग ने कई दिलों में मौसम का येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
नहीं मिलने वाली राहत
ये भी पढ़ें : Wife Divorce - कोर्ट ने सुनाया फैसला, पत्नी के तलाक के बाद बच्चों को संपत्ति में मिलेगा इतना अधिकार
पिछले 3 दिनों से प्रदेश में मौसम खराब है. कई इलाकों में बारिश के साथ कोहरा छाया हुआ है. उत्तरी भारत से आने वाले ठंडी हवाओं के कारण सर्दी में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को भी बारिश से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. इस संबंध में अगले कुछ दिनों के लिए विभाग ने बारिश, कोहरे और शीतलहर के येलो अलर्ट जारी किया है।
येलो अलर्ट
ग्वालियर, चंबल और भोपाल संभाग के साथ ही सागर, दमोह, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, बालाघाट, जबलपुर और रीवा जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
कोल्ड डे का अलर्ट
प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर का असर दिखाई देने लगा है. इसक कारण कुछ जिलों में कोल्ड डे के असार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने छत्तरपुर, ग्वालियर और दतिया जिले शीतल दिन यानी कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है।
21 जिलों में मौसम रहेगा खराब
मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सीहोर, रायसेन, सागर, दमोह, छतरपुर टीकमगढ़, निवाड़ी, बालाघाट, जबलपुर, रीवा जिलों में घना कोहरा, बारिश देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें : Bihar Ka Mausam : अब कम होने को है ठंड, जानिए बिहार के अगले 5 दिन के मौसम का हाल
बीते 24 घंटे कैसा रहा मौसम
मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर हैं. हालांकि, ठंड बढ़ने के कारण कई इलाकों में शीतलहर, कोल्ड डे की शुरूआत हो गई है. अब 1 से 3 फरवरी 2023 के दौरान पश्चिमी-विक्षोभ के प्रभाव में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश/बर्फबारी होगी. इस कारण मध्य भारत में भी ठंड बढ़ेगी।