Delhi NCR वालों को जाम से मिलेगी निजात, 3500 करोड़ की लागत से बनेगी 5 किमी लंबी अंडरग्राउंड टनल
Delhi NCR News : देश की राजधानी दिल्ली में जाम से लोग परेशान रहते हैं, लेकिन अब लोगों की परेशानी खत्म होने वाली है। 3500 करोड़ रुपए की लागत से 5 किलोमीटर लंबी टनल बनाई जाएगी। इस अंडरग्राउंड टनल से ट्रैफिक डाइवर्ट हो जाएगा। लोगों को जाम से निजात मिलेगी।
HR Breaking News (Delhi NCR) राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में लगातार आबादी बढ़ती जा रही है। आबादी बढ़ने से यहां पर सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ रहा है। हर कोई रोजगार पाने के बाद या तो टू व्हीलर खरीद रहा है या गाड़ी जिसकी वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति से लोगों को परेशान होना पड़ता है। परंतु अब इसको खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
ट्रैफिक कंजेशन होगा कम
दिल्ली और एनसीआर (Delhi NCR New Road) के लिए यह केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसको पिछले हफ्ते ही सरकार ने हरी झंडी दी है। इससे दिल्ली में ट्रैफिक कंजेशन कम हो जाएगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से 5 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड टनल रोड के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इस टनल रोड को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से बनाया जाएगा। और 3500 करोड़ रुपए इस पर खर्च किए जाएंगे।
सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव होगा कम
यह टनल रोड सड़कों से ट्रैफिक (traffic) के दबाव को कम करेगा। साथ में सड़कों को सिग्नल के लिहाज से भी निर्बाधित तरीके से बनाया जाएगा। इससे लोग बिना किसी बाधा कि अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे। टनल की दो अंडरग्राउंड ट्यूब बनेंगी। इसमें ट्रैफिक रेड लाइट (traffic light) नहीं होगी। इससे ट्रैवल के टाइम में कमी आएगी और लोगों के फ्यूल की भी बचत होगी।
दिल्ली सीएम ने किया पीएम मोदी का धन्यवाद
इस परियोजना की मंजूरी के लिए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का लाभ देश की राजधानी को अब मिलेगा।
5 किलोमीटर लंबी इस टनल से ट्रैफिक का दबाव कम होगा। साउथ दिल्ली और एनसीआर के लिए यह टनल बहुत महत्वपूर्ण होगी। इससे प्रदूषण पर भी नियंत्रित किया जा सकेगा।
24000 करोड़ की छह परियोजनाएं मंजूर
दिल्ली की सीएम (Delhi CM) रेखा गुप्ता ने बताया कि परिवहन मंत्रालय की ओर से दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में यातायात सुगम बनाने व प्रदूषण कम करने के लिए 24000 करोड़ रुपए की छह परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसी में 5 किलोमीटर लंबी शिव मूर्ति नेल्सन मंडेला मार्ग इंटरनल रोड भी शामिल है।
इसमें दो अंडरग्राउंड ट्यूब रोड (Underground Tube road Delhi) अप और डॉउन ट्रैफिक के लिए बनाए जाएंगे। बता दें कि दोनों साइड गाड़ियों के आवागमन के लिए तीन-तीन लेने होंगे यानी कि यह 6 लाइन बनाया जाएगा।
इस रोड के लिए वेंटिलेशन, फायर फाइटिंग सिस्टम, सीसीटीवी, एमरजैंसी एग्जिट और क्रॉस पैसेज के साथ-साथ इलेक्ट्रोनिक सिस्टम से बनाया जाएगा।
इस नेशनल हाईवे पर होगा सबसे ज्यादा लाभ
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Underground Tunnels) में यह टनल बनने से नेल्सन मंडेला मार्ग, महिपालपुर और रंगपुरी में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। साथ में धौला कुआं, राव तुलाराम मार्ग पर नेशनल हाईवे 48 पर ट्रैफिक का दबाव कट जाएगा।
दूसरी ओर साउथ दिल्ली से द्वारका और गुरुग्राम के बीच और सिग्नल फ्री वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। टनल का भविष्य में और ज्यादा विस्तार किया जाएगा और इसे अलग-अलग एक्सप्रेसवे व नेशनल हाईवे से जोड़ा जाएगा। इस परियोजना की सारी तैयारी कर ली गई है। अगले साल इसकी शुरुआत की जाएगी।
एयरपोर्ट के रूट पर होगा फायदा
इस परियोजना के आने से एयरपोर्ट के रोड पर भी काफी फायदा होगा। एयरपोर्ट के रोड पर ट्रेफिक कंजेशन काफी कम हो जाएगा। केंद्र सरकार के यह योजना महिपालपुर स्थित शिव मूर्ति से वसंत कुंज के नेल्सन मंडेला मार्ग के बीच 5 किलोमीटर लंबे अंडरग्राउंड टनल (Underground Tunnels) रोड के निर्माण की है।
