Delhi Metro की बड़ी सौगात, एक और कॉरिडोर बनकर तैयार
Delhi Metro - दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत राजधानी को एक और नए कॉरिडोर की सौगात मिलने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही यात्रियों को इस रूट पर मेट्रो सेवा का फायदा (advantage of metro service) मिलेगा। इसके शुरू होने से आसपास के इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और रोजाना सफर करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी... पूरी डिटेल जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Metro) दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत तैयार किए जा रहे तीन डबल डेकर कॉरिडोर (three double-decker corridors) इस साल जनता के लिए खोले जाएंगे। इनके शुरू होने से राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
अब तक राजधानी में फ्लाईओवर और मेट्रो लाइनों का विकास अलग-अलग तरीके से होता रहा है, लेकिन फेज-4 में पहली बार एक ही पिलर पर नीचे फ्लाईओवर और ऊपर मेट्रो लाइन बनाई जा रही है। इससे कम जमीन में बेहतर उपयोग संभव होगा। सड़क स्तर पर बसों व स्थानीय ट्रैफिक, बीच में तेज रफ्तार वाहनों के लिए फ्लाईओवर और सबसे ऊपर निर्बाध मेट्रो संचालन होगा।
राजधानी में पहली बार एक ही पिलर पर मेट्रो ट्रेन (metro train), फ्लाईओवर और नीचे सड़क पर वाहनों का संचालन उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North-East Delhi) में देखने को मिलेगा। मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर (Majlis Park-Maujpur Corridor) पर डबल डेकर ढांचे का काम लगभग पूरा हो चुका है।
मेट्रो ट्रैक पहले ही परिचालन के लिए तैयार है और जैसे ही सड़क से जोड़ने वाले रैंप बन जाएंगे, यह इलाका रोजाना लगने वाले जाम से काफी हद तक राहत पा सकेगा। दक्षिण दिल्ली (South Delhi) में भी ऐसा ही मॉडल अपनाया जा रहा है। एरोसिटी से तुगलकाबाद तक प्रस्तावित गोल्डन लाइन पर संगम विहार से अंबेडकर नगर के बीच बन रहा डबल डेकर हिस्सा महरौली-बदरपुर रोड (Mehrauli-Badarpur Road) के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
यह इलाका लंबे समय से भारी ट्रैफिक दबाव झेल रहा है। छह लेन के फ्लाईओवर (flyover) के साथ मेट्रो के जुड़ने से न सिर्फ यात्रा का समय घटेगा, बल्कि सार्वजनिक परिवहन को भी बढ़ावा मिलेगा। निर्माण की मौजूदा रफ्तार को देखते हुए इसके इस साल पूरा होने की संभावना है। वहीं, जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर (Janakpuri West-RK Ashram Corridor) पर आजादपुर से डेरावल नगर के बीच भी डबल डेकर सेक्शन (double decker section) तैयार किया जा रहा है।
आजादपुर मंडी क्षेत्र में ट्रकों, बसों और निजी वाहनों का दबाव लगातार बना रहता है। फ्लाईओवर शुरू होते ही सतही सड़कों पर ट्रैफिक (Traffic on surface roads) का भार कम होगा और मेट्रो यात्रियों को भी तेज व भरोसेमंद सफर का बेहतर विकल्प मिलेगा।
