Delhi NCR के इन इलाकों में बिछाई जाएगी 12.3 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन, बनेंगे 10 स्टेशन
new metro line : दिल्ली मेट्रो अपनी यात्रियों को हर एक अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने की कोशिश कर रही है। मेट्रो का विस्तार भी काफी तेजी से किया जा रहा है। अब फिर दिल्ली एनसीआर में एक और नई मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी जो की 12।3 किलोमीटर लंबी होगी। बताया जा रहा है कि इस नहीं मेट्रो लाइन पर 10 स्टेशन बनेंगे। आइए खबर में जानते हैं दिल्ली एनसीआर में बिछाई जाने वाली इस नई मेट्रो लाइन के बारे में विस्तार से।
HR Breaking News - (Delhi NCR new metro line) वैसे तो देश के कई बड़े-बड़े शहरों में मेट्रो चलती है लेकिन दिल्ली मेट्रो का अलग ही नाम है। दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों को सफर के दौरान हर एक बेस्ट सुविधा उपलब्ध करवाती है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा मेट्रो का विस्तार भी काफी तेजी से किया जा रहा है। अब फिर दिल्ली मेट्रो द्वारा एक नई मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। जी हां, दिल्ली मेट्रो फेज 4 के तहत इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक ग्रीन लाइन का विस्तार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस नई मेट्रो लाइन को बिछाने का कार्य अगले 4 साल तक पूरा हो जाएगा।
दिल्ली एनसीआर में बिछाई जाने वाली इस नई मेट्रो लाइन से बहादुरगढ़ से दिल्ली तक अलग-अलग हिस्सों में सफर करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा। आपको बता दे कि डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) की तरफ से इस नई मेट्रो लाइन के निर्माण तथा डिजाइन के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।
मिली रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि जो भी कंपनी टेंडर के लिए बोली लगाएगी उसे 24 करोड रुपए सिक्योरिटी राशि जमा करवानी होगी तथा इस परियोजना की जिम्मेदारी लेने के बाद 42 महीने के अंदर यह काम पूरा करना होगा। मेट्रो के फेज 4 (metro phase 4) के तहत इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ नई मेट्रो लाइन (new metro line) बिछाई जाएगी जो की 12.3 किलोमीटर तक की होगी। इस रूट पर 10 नए स्टेशनों का निर्माण भी किया जाएगा।
चार स्थानों पर बनाए जाएंगे अंडर ग्राउंड स्टेशन
इसके साथ ही लाजपत नगर (Lajpat Nagar) से साकेत जी ब्लॉक जो आठ किलोमीटर का था ये कॉरिडोर गोल्डन लाइन का हिस्सा (part of the golden line) बना दिया जाएगा। पिछलें साल मार्च में PM Modi की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के तहत 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी मिली थी। DMRC की ओर से जो टेंडर जारी किया गया है उसके अनुसार, चार स्थानों पर अंडर ग्राउंड स्टेशन (underground station) बनाए जाएंगे।
ग्रीनलाइन एक्सटेंशन में होगा 10 नए स्टेशनों का निर्माण
इसके अलावा नबी करीम (Nabi Kareem) में पांचवे स्टेशन की एंट्री और एग्जिट पर भी काम होगा। चोथे फेज के तहत ग्रीनलाइन एक्सटेंशन (Greenline Extension) में 10 स्टेशन होंगे। इनमें इंद्रलोक, दयाबस्ती, अजमल खान पार्क, झंडेवालान मंदिर, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय और इंद्रप्रस्थ शामिल हैं। इस एक्सटेंशन कॉरिडोर में पांच इंटरचेंज (Delhi Metro Interchange) शामिल है। ये इंटरचेंज इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट और इंद्रप्रस्थ होंगे।
हरियाणा के बहादुरगढ़ को मिलेगी बेहतरीन कनेक्टिविटी
इससे मेट्रो की रेड, मैजेंटा, यलो, वॉयलेट और ब्लू लाइन से ये कॉरिडोर जुड़ जाएगा। इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ लाइन से हरियाणा के लोगों को भी फायदा होगा। इस मेट्रो लाइन से हरियाणा के बहादुरगढ़ को बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी। फिलहाल कहा जा रही है कि इस नई मेट्रो लाइन को बिछाने का कार्य अगले 4 साल तक पूरा हो जाएगा।
