Haryana के इस जिले में नए बस स्टैंड को मंजूरी, 65 करोड़ में होगा निर्माण
HR Breaking News, Digital Desk- (Haryana) हरियाणा सरकार ने सेक्टर 12 में निर्धारित भूखंड पर नए बस स्टैंड के निर्माण को मंजूरी दे दी है। बस स्टैंड भवन और वर्कशॉप के निर्माण (workshop construction) के लिए 65 करोड़ 32 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। पीडब्ल्यूडी ने 42.89 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है। भवन निर्माण पूरा होने के बाद इलेक्ट्रिक कार्य (electrical work) के लिए अलग से टेंडर जारी किया जाएगा। परियोजना की समयसीमा 2 साल निर्धारित की गई है।
जिले में 15 जून 2025 को आयोजित रैली के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी (Chief Minister Nayab Saini) ने सेक्टर 12 में नए बस स्टैंड और रोडवेज वर्कशॉप का शिलान्यास किया था। शहर के सर्कुलर रोड पर स्थित मौजूदा बस स्टैंड 1973 में बनकर तैयार हुआ था और तब से ही यह डिपो लगातार उपेक्षा का शिकार रहा है।
बस स्टैंड भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थित है और इसका भवन जर्जर हो चुका है। बारिश के समय भवन का प्लास्टर गिरना आम बात हो गई है। बस अड्डे के परिसर (bus stand complex) में बारिश के दिनों में जलभराव हो जाता है, जिससे यात्रियों के लिए अंदर प्रवेश करना मुश्किल हो जाता है और उन्हें गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बस अड्डे की घोषणा हुड्डा शासन में हुई थी-
वर्ष 2008-09 में हुड्डा शासन के दौरान शहर में नए बस अड्डे की घोषणा की गई थी। आबादी के हिसाब से शहर का परिवहन क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है। वर्तमान में शहर में 177 रोडवेज बसों (roadways buses) की आवश्यकता है, जबकि विभाग के पास केवल 158 बसें ही मौजूद हैं। कई ग्रामीण रूटों (rural routes) तक रोडवेज की बसें नहीं पहुंच पा रही हैं और मौजूदा बस स्टैंड की स्थिति भी खस्ताहाल बनी हुई है।
बसें खड़ी करने के लिए डिपो में पर्याप्त जगह (Adequate space in depot) उपलब्ध नहीं है। पुराने बस स्टैंड को स्थानांतरित करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Urban Development Authority) ने 2011 में लगभग 20 एकड़ जमीन अधिग्रहित की थी। इसके बाद मुआवजे को लेकर मामला अदालत में चला गया। करीब 2 साल पहले यह पूरी जमीन कब्जा मुक्त (land encroachment free) हो गई थी।
90 गज जमीन पर बनाया जाएगा चार्जिंग पॉइंट-
प्रदेश सरकार ने रेवाड़ी डिपो को 5 इलेक्ट्रिक बसें (5 electric buses to Rewari depot) उपलब्ध कराई हैं और आने वाले समय में डिपो को 50 इलेक्ट्रिक बसों की खेप मिलने वाली है। इस तैयारी के तहत नए बस स्टैंड परिसर में 90 गज क्षेत्र में चार्जिंग पॉइंट बनाए जाएंगे और पूरे स्टेशन के लिए तीन एकड़ जमीन का प्रावधान (Provision of three acres of land) किया गया है। यहां बनने वाली बिल्डिंग में लगभग 170 चार्जिंग पॉइंट लगाने की क्षमता निर्धारित की गई है।
चार्जिंग पॉइंट (charging point) के लिए रैकनुमा मशीनें (rack machines) लगाई जाएंगी, जिन्हें चालू करने के बाद बसों को बिल्डिंग के बाहर खड़ा करके चार्ज किया जाएगा। इससे एक साथ सभी बसों को चार्ज करना संभव होगा। इस कार्य पर लगभग 13 करोड़ 96 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
बसें फस जाती है जाम में-
वर्तमान में बस अड्डा (Bus Stand) शहर के बीचों-बीच स्थित है। सर्कुलर रोड (circular road) पर बस अड्डे के कारण शहर में हमेशा जाम रहता है, जिससे लोग परेशान रहते हैं। यात्री दबाव के साथ निजी बसें और करीब 1300 ऑटो भी जाम की स्थिति को बढ़ाते हैं। बस अड्डे के आसपास नाईवाली चौक, झज्जर चौक (Jhajjar Chowk) और धारूहेड़ा चुंगी एरिया (Dharuhera Toll Area) से निकलना मुश्किल हो जाता है। कई बार रोडवेज बसें जाम में फंस जाती हैं और कभी-कभी खुद जाम का कारण बन जाती हैं।
रेवाड़ी में नए बस स्टैंड के निर्माण (Construction of new bus stand in Rewari) की मंजूरी मिल चुकी है और निर्माण स्थल की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिया जाएगा। यह जानकारी सत्येंद्र, एक्सईएन, लोक निर्माण विभाग की ओर से दी गई है।
