UP में रेलवे की ओर से चलाया जा रहा नया अभियान, यात्रियों से लिया जा रहा जुर्माना
HR Breaking News - (UP News)। दिवाली आने में कुछ ही समय है और मौजूदा समय में दिवाली और छठ पूजा के लिए स्टेशनों और प्लेटफार्मों पर भारी भीड़ चल रही है। अब इस त्योहारी सीजन में लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। अब हाल ही में यूपी में रेलवे की ओर से नया अभियान (New campaign by Railways in UP) चलाया जाने वाला है। जिसके तहत यात्रियों से जुर्माना लिया जा रहा है।
क्या अभियान आगे भी रहेगा जारी
दरअसल, आपको बता दें कि आगरा मंडल (Agra Division) में रेलवे ने टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वाले, जो लोग है, उनके खिलाफ अभियान चलाया गया। आगरा कैंट, आगरा फोर्ट और मथुरा जंक्शन पर 594 यात्रियों को पकड़कर 3.42 लाख रुपये का जुर्माना लिया गया। बता दें कि अधिकारियों के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहने वाला है।
क्यों लिया 594 यात्रियों से लिया इतना जुर्माना
मंडल रेल प्रबंधक (Divisional Railway Manager) के निर्देशों पर आगरा मंडल के स्टेशनों पर रेलवे ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई करी है। जैसे की बिना टिकट या अनियमित यात्रा करने वाले और बिना बुकिंग के सामान ले जाने वालों के खिलाफ अभियान (new campaign in up) चलाया गया और आगरा कैंट, आगरा फोर्ट और मथुरा जंक्शन पर कार्रवाई कर 594 यात्रियों को पकड़ा गया, इन 594 यात्रियों से तीन लाख 42 हजार 770 रुपये जुर्माने की वसूली की गई। इस दौरान जिन यात्रियों ने भागने की कोशिश की, उन्हें पकड़ लिया गया।
किन यात्रियों से कितनी की जाएगी वसूली
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन और मंडल वाणिज्य प्रबंधक व सहायक वाणिज्य प्रबंधक के पर्यवेक्षण में शनिवार को अभियान चलाया गया है। इसके लिए आगरा कैंट स्टेशन (Agra Cantt Station) पर 301 यात्रियों से 1.77 लाख रुपये वसूले गए हैं और आगरा फोर्ट स्टेशन (Agra Cantt station) पर 57 यात्रियों से 31 हजार रुपये और मथुरा जंक्शन पर 236 यात्रियों से 1.34 लाख रुपये जुर्माने की वसूली की गई है।
जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, लगेज बुक कराए बिना और गंदगी फ़ैलाने वालों यात्रियों के खिलाफ अभियान (railway campaign) लगातार जारी रहने वाला है।
