home page

Uttar Pradesh में 21 हजार हेक्टेयर भूमि पर बसाया जाएगा नया शहर, हाइब्रिड तरीके से होगा भूमि अधिग्रहण

UP New City : बीते कुछ वर्षों में योगी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कई नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है। अब जल्द ही यूपी में एक नया शहर बसाए जाने का प्लान तैयार किया गया है। यूपी का ये नया 21 हजार हेक्टेयर भूमि पर बसाया जाएगा और प्रदेश में इस नए शहर को बसाने के लिए हाइब्रिड तरीके से भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी (UP New Projects) के इस नए शहर को किस नाम से जाना जाएगा।
 | 
Uttar Pradesh में 21 हजार हेक्टेयर भूमि पर बसाया जाएगा नया शहर, हाइब्रिड तरीके से होगा भूमि अधिग्रहण

HR Breaking News (UP New City) योगी सरकार की ओर से यूपी के शहरी विकास के विस्तार को नई दिशा देने के लिए एक नए शहर को बसाए जाने का ऐलान किया है। यूपी के इस महत्तवकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का काम भी हाइब्रिड तरीके से किया जाने वाला है। प्रदेश में ये नया शहर (UP New City )  21 हजार हेक्टेयर भूमि पर बसाया जाएगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं यूपी के इस नए शहर के बारे में।

 


80 गांवों की जमीन पर बसेगा नया शहर 


यूपी के नए नोएडा (new noida of up) को बसाने के लिए जमीन अधिग्रहण पर अगले डेढ़ महीने में शासन स्तर की ओर से मुहर लगाई जा सकती है। इस नए शहर के लिए हाइब्रिड मॉडल के तहत जमीन लेने की योजना है। इस नए शहर के लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की ओर से किसानों से आपसी सहमति से जमीन लिए जाने का प्लान है। यूपी का ये नया शहर दादरी और बुलदंशहर के 80 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा। 

 

कब शुरू होगा भूमि अधिग्रहण का काम 


यूपी के इस नए शहर (UP New City) को डॉक्यूमेंट्स में डीएनजीआईआर के नाम से विख्यात किया गया है। नया नोएडा (new noida updates) चार चरणों में बसाया जाएगा और अब इसके लिए अधिग्रहण करने से पहले मुआवजा दरें तय की जाने वाली है, जिसके बाद किसानों से जमीन लेकर भूमि अधिग्रहण का काम किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार किसानों को दिए जाने वाले मुआवजा दरें जनवरी महीने की बैठक में तय की जाएंगी। नोएडा प्राधिकरण ने मुआवजा दरों से जुड़े प्रस्ताव तैयार कर लिए हैं।

कितनी हुई जमीन अधिग्रहण के मॉडल की तैयारी


शासन स्तर पर जमीन अधिग्रहण के मॉडल तय करने को लेकर भी तैयारी चल रही है। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में शासन स्तर पर एक बार बैठक की जा चुकी है। इसके साथ ही जिला प्रशासन के माध्यम से धारा-4 व 6 के प्रोसेस के तहत जमीन अधिग्रहण (New Noida land acquisition) करने का ऑप्शन रह सकता है।

अधिकारियों को उम्मीद है कि नए शहर के निर्माण के लिए जमीन लेने के लिए हाइब्रिड मॉडल को अपनाया जा सकता है। इस नए शहर को बसाने के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और जीटी रोड के जंक्शन के पास, जोखाबाद और सांवली के निकट के एरिया से जमीन के अधिग्रहण का प्रोसेस शुरू होगा। अगले डेढ़ महीने में मुहर लगते ही इसके आगे का प्रोसेस शुरू होगा।

कब मिली थी नए शहर को बसाने की मंजूरी 


उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने अक्टूबर 2024 में ही इस नए शहर को बसाने को लेकर मंजूरी दे दी गई थी और डीएनजीआईआर के मास्टर प्लान 2041 (DNGIR Master Plan 2041)  के तहत यूपी के इस नए नोएडा में जमीन अधिग्रहण के लिए नोएडा प्राधिकरण ने फिर से शासन से अधिकारी-कर्मचारी की मांग की हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब इस नए नए शहर को बसाने के लिए तीन तहसीलदार, छह कानूनगो व लेखपाल मांगे गए हैं। प्राधिकरण में आने के लिए कुछ तहसीलदारों ने सहमति जताई है।

कितने सालों में बसा दिया जाएगा ये शहर 


अधिकारियों का कहना है कि यूपी के नए नोएडा (New Noida News) को 21 हजार हेक्टेयर जमीन पर बसाए जाने का प्लान है और इसका निर्माण चार चरणों में किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक साल 2027 तक यह 3, 165 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया जाएगा और उसके बाद 2027-32 के बीच इस नए शहर (UP New City) का 3,798 हेक्टेयर क्षेत्र विकसित किया जाएगा और उसके बाद 2032-37 के बीच 5,908 हेक्टेयर क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा और आखिर में 2037-41 के बीच 8,230 हेक्टेयर क्षेत्र को बसाया जाएगा।