home page

UP के इन जिलों के बीच बनेगा नया फोरलेन हाईवे, 5 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च

UP News : उत्तर प्रदेश के कई जिलों को कनेक्ट करने के लिए एक और नया फोरलेन हाईवे बनाया जाएगा। 5 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले इस हाईवे से उत्तर प्रदेश (UP fourlane highway)  की यातायात व्यवस्था और सुधरेगी। आइये जानते हैं कहां से कहां तक बनाया जाएगा यह नया फोरलेन हाईवे।

 | 
UP के इन जिलों के बीच बनेगा नया फोरलेन हाईवे, 5 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च

HR Breaking News (UP Highways News)। उत्तर प्रदेश में अब कई सड़क मार्गों पर निर्माण कार्य जारी है। इनमें कई एक्सप्रेसवे, हाईवे व लिंक मार्ग भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश (UP me nya fourlane) के कई बड़े जिलों के बीच नया फोरलेन हाईवे (fourlane highway in UP) बनाया जाएगा। इस पर 5 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके शुरू होने के बाद प्रदेश की जनता को सुहाने सफर के साथ ही बेहतर यातायात सुविधा भी मिलेगी।


इन दो शहरों का सफर होगा आसान -


लखनऊ-इटावा फोरलेन हाईवे (Lucknow-Etawah Fourlane Highway) को मंजूरी मिल चुकी है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद लखनऊ से इटावा तक का सफर बेहद आसान हो जाएगा। इन दोनों शहरों के बीच फिलहाल सड़क मार्गों की हालत खस्ता ही है। यहां अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। इस समय लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) के जरिये लोग इटावा तक पहुंचते हैं लेकिन अब सीधा रूट मिल जाएगा जो नए फोरलेन हाईवे के रूप में होगा। 

कानपुर के लोगों को भी होगा फायदा-


उत्तर प्रदेश में नया फोरलेन हाईवे (New fourlane  highway in UP) बनने से कानपुर के लोगों को भी फायदा मिलेगा। इसके लिए 35 करोड़ का बजट जारी कर दिया गया है, जबकि कुल 5 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस फोरलेन हाईवे का लगभग 14 किलोमीटर हिस्सा कानपुर (kanpur news) जिले से होकर गुजरेगा। इससे लोगों का सफर बेहद आसान हो जाएगा।

भारी वाहन सीधा पहुंच सकेंगे गंतव्य तक-


अब तक यह मार्ग एक लिंक रोड (UP link expressway) के रूप में जाना जाता है, अब इसे नेशनल हाईवे घोषित कर दिया गया है, इसलिए इसे फोरलेन बनाया जाएगा। इस हाईवे के बनने से जीटी रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा। इस समय लखनऊ से इटावा (Lucknow to Etawah road) जाने वाले वाहन बांगरमऊ, रसूलाबाद, नानमऊ व मोहान होते हुए इटावा तक पहुंचते हैं। नई सड़क बनने से खासकर भारी वाहन सीधा इटावा कम समय में पहुंच सकेंगे। 

व्यापार को मिलेगा बढ़ावा -


लखनऊ से इटावा तक नया फोरलेन हाईवे (UP new highway) प्रदेश में व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ाएगा। लखनऊ उत्तर प्रदेश (UP news) की राजधानी है और इटावा प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र। ऐसे में इन दोनों शहरों के बीच आवागमन आसान होने के कारण क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

विकास और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे-


लखनऊ से इटावा तक नया फोरलेन हाईवे (Lucknow Itawa Highway) बनने से विकास और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। इससे आसपास के छोटे कस्बों में भी यातायात सुविधा बढ़ेगी। व्यापार बढ़ने से रोजगार के अधिक अवसर बढ़ेंगे। सबसे खास बात तो यह है कि लखनऊ (lucknow news) से इटावा तक का सफर अब घंटों का नहीं बल्कि मिनटों का हो जाएगा।

राज्य सरकार ने दी प्रोजेक्ट को मंजूरी-


उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ इटावा हाईवे प्रोजेक्ट (Lucknow Etawah Four Lane Project) को पिछले दिनों ही मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ से इटावा तक नई फोरलेन सड़क बनाई जाएगी, जिससे लोगों का  सफर और सुहाना हो जाएगा।