Haryana में बिछेगी नई रेलवे लाइन, खर्च होंगे 2500 करोड़, जमीनों के बढ़ेंगे दाम
HR Breaking News (Haryana Railway Line) हरियाणा शहर में विकास की गति को तेज करने के लिए अब एक ओर नई रेलवे लाइन बिछाए जाने का प्लान तैयार किया गया है। इस रेलवे लाइन के बिछाए जाने से हरियाणा के कई इलाके रेलवे लाइन (Haryana New Railway Line) से कनेक्ट हो सकेंगे और साथ ही रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। इस रेलवे लाइन की लागत 2500 करोड़ के आस-पास आ सकती है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
कितनी लंबी बनेगी नई रेलवे लाइन
हरियाणा में जो नई रेलवे लाइन (New railway line in Haryana) बिछाई जाने वाली है, उसकी लंबाई 104 किलोमीटर के पास होने वाली है और इस नई रेलवे लाइन के साथ ही 7 नए रेलवे स्टेशन की स्थापना भी की जाएगी। हरियाणा के इस प्रोजेक्ट से हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान के विकास को भी नई दिशा मिलेगी। रेल मंत्रालय के अनुसार रेलवे लाइन को बिछाने का काम अगले 3 सालों में पूरा किया जा सकता है।
किस जिले में बिछेगी नई रेलवे लाइन
हरियाणा का मेवात जिला (Mewat district of Haryana) पहले गुरुग्राम में शामिल था, लेकिन बाद में यह साल 2005 में गुरुग्राम से अलग होकर एक अलग जिला बना, लेकिन फिर भी यह अब तक रेल नेटवर्क से नहीं जुड़ पाने के चलते लोगों को यात्रा में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब यहां पर रेलवे लाइन के निर्माण से लोगों की यात्रा सुगम होगी और साथ ही यहां स्थानीय उद्योग, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा।
क्या है इस प्रोजेक्ट का मकसद
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (Prime Minister's Public Development Program) के तहत हरियाणा के इस जिले में यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जिसका मकसद देश के 115 अति पिछड़े जिलों का विकास करना है। हालांकि यह रेल कनेक्शन संसद में गुरूग्राम के तत्कालीन सांसद चौधरी तैयब हुसैन द्वारा 1971 में उठाई गई थी। उसके बाद से कई बार इस मांग को रिपिट किया गया।
कब तक पूरा होगा रेलवे का यह प्रोजेक्ट
हरियाणा में इस प्रोजेक्ट (Haryana Railway Projects) के शुरू होने से नूंह और आसपास के क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे और साथ ही क्षेत्रीय विकास की दिशा में यह एक मील का पत्थर साबित होगा। अब हाल ही में भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद और गुरुग्राम के सांसद इस प्रोजेक्ट को लेकर सरकार पर जोर दे रहे थे। केंद्र सरकार की ओर से इस प्रोजेक्ट को लेकर रेल मार्ग को मंजूरी दे दी गई है और उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट 2028 तक पूरा हो सकता है।
यह नई रेलवे लाइन (Haryana New Railway Line) दिल्ली से सोहना, नूंह, फिरोजपुर झिरका और अलवर तक बिछाए जाने का फैसला लिया है। लागत की बात करें तो इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 2,500 करोड़ रुपये की राशि रेलवे को दी गई है, और हरियाणा का नूहं जिला अब नई रेलवे लाइन से जुड़ने वाला है।
