home page

UP के इस जिले में बिछेगी नई रेलवे लाइन, 53 गांव की भूमि का होगा अधिग्रहण, 157 रेलवे स्टेशन होंगे हाईटेक

New Railway Line : उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने और सफर को आसान बनाने के लिए सरकार लगातार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। नए एक्सप्रेसवे और नई रेलवे लाइन (UP New Railway Line) बिछाई जा रही है। अब यूपी वालों के लिए गुड न्यूज़ है। यूपी के इस जिले में नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। जिससे 53 से ज्यादा गांव को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। चलिए जानतेहैं विस्तार -ं

 | 
UP के इस जिले में बिछेगी नई रेलवे लाइन, 53 गांव की भूमि का होगा अधिग्रहण, 157 रेलवे स्टेशन होंगे हाईटेक

HR Breaking News - (New Railway Line in UP)। उत्तर प्रदेश तेजी से विकसित होता हुआ राज्य है। सरकार यहां लगातार कई बड़ी-बड़ी परियोजनाएं लेकर आ रही है। प्रदेश में नए शहर डेवलप किया जा रहे हैं और सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए नए-नए रोड बनाए जा रहे हैं। अब सरकार रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने पर काम कर रही है। प्रदेश के एक जिले में नई रेलवे लाइन (UP New Railway Line) बिछाने का ऐलान किया गया है। इस रेलवे लाइन के तैयार होने से लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। चलिए जानते हैं कहां से निकलेगी यह नई रेलवे लाइन।

यूपी में बेहतर विकास

बता दें कि नई रेलवे घुघली–आनंदनगर रेल लाइन (Ghugli–Anandnagar railway line) परियोजना के तहत महाराजगंज से होकर निकलेगी। यहां पर 7 नई रेलवे स्टेशनों का भी निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के तहत 52 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। सात नए रेलवे स्टेशनों (New Railway Stations) में आनंदनगर, महराजगंज, घुघली क्रॉसिंग, परसिया बुजुर्ग, पकड़ी नौनिया, शिकारपुर और पिपरा मुंडेरी हाल्ट स्टेशन को शामिल किया गया है।

नई रेलवे लाइन पर बनेंगे 32 अंडरपास -

इस रेलवे लाइन (UP New Railway Line) पर 32 अंडरपास का भी निर्माण किया जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से आसपास के कस्बों में रहने वाली लगभग 10 लाख आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा। कई छोटे और बड़े शहर आपस में कनेक्ट होंगे और लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। यात्री कम समय और कम पैसे खर्च कर अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे।

53 गांव की भूमि की जाएगी अधिग्रहित -

नई रेलवे लाइन प्रोजेक्ट (New Railway Line Project) के लिए कुल 53 गांव में भूमि अधिग्रहण का काम किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार इन गांव में से 29 गांव में 86 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। रेलवे का कहना है कि बाकी बचा काम भी जल्द ही निपटा लिया जाएगा और यह प्रोजेक्ट समय पर पूरा हो जाएगा।

भूमि पर लगाए जाएंगे नोटिस बोर्ड -

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार परियोजना के लिए रेलवे (UP Railway) द्वारा अधिग्रहित भूमि को खाली करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है रेलवे की ओर से अधिग्रहित भूमि वाली जगह पर नोटिस बोर्ड लगाए जाने वाले हैं। इसके अलावा, ग्राम पंचायत स्तर पर बुनियादी भी होगी। शेष बची भूमि का अधिग्रहण (Land acquisition) जल्द ही पूरा किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों की टीम तैयार की गई है।

परियोजना के लिए 958.27 करोड का बजट तैयार -

इस परियोजना को साल 2023 में मंजूरी मिली थी और इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य 2027 तक रखा गया है। इस परियोजना के लिए कल 958.27 करोड रुपए का बजट तैयार किया गया है।

कई क्षेत्रों का होगा विकास -

नई रेलवे लाइन (New Railway Line) पर अलग-अलग जगह पर रेलवे स्टेशन बनने से छोटे शहरों को कनेक्टिविटी तो मिलेगी ही इसके साथ ही कई क्षेत्रों का विकास भी होगा। यहां रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और आम जनता के लिए परिवहन व्यवस्था भी बेहतर होगी। इसके साथ ही आसपास के इलाकों में प्रॉपर्टी के रेट (Property Rate) बढ़ने का भी अनुमान है

157 रेलवे स्टेशनों को किया जाएगा हाईटेक -

जानकारी के लिए बता दें अमृत भारत योजना (Amrit Bharat Yojana) के तहत उत्तर प्रदेश के लगभग 157 रेलवे स्टेशनों का पुर्वविकास का काम शुरू होने वाला है। पुराने रेलवे स्टेशनों में अब हाई टैक्स सुविधा दी जाएगी। ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इस लिस्ट में कानपुर, काशी, अयोध्या, गोमती, नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर, लखनऊ जैसे स्टेशनों का नाम शामिल है। प्रदेश के इन सभी रेलवे स्टेशनों को हाईटेक (Railway stations hi-tech) किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 7,695 करोड रुपए का बजट तैयार किया है।