home page

Affair : शादी के लिए लड़की देखने गया था लड़का, उसकी मां पर आ गया दिल

ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि प्यार अंधा होता है। ऐसा ही कुछ इस कहानी में है। शादी के लिए लड़का-लड़की देखने के लिए गया था। लेकिन लड़के के साथ उलटा हो गया। युवक को लड़की की मां पसंद आ गई। जानिये पूरी Kahani- 

 | 
Affair : शादी के लिए लड़की देखने गया था लड़का, उसकी मां पर आ गया दिल

HR Breaking News (नई दिल्ली)। पश्चिम बंगाल के मालदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक शादी के लिए लड़की देखने गया था। उसकी जमकर खातिरदारी हुई।  मगर, युवक को लड़की पसंद नहीं आई। इस दौरान बेटी की देख-रेख कर रही उसकी मां पर लड़के का दिल आ गया।

ये भी पढ़ें : Affair : रईश मालकिन ने 20 साल के ड्राइवर से बनाए संबंध, खुद ने बताई वजह

बाद में वह लड़की की मां को लेकर भाग गया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। महिला के पति ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।

25 मार्च को फरार हुई थी शादीशुदा महिला

यह घटना 25 मार्च को मालदा के गजोल थाना क्षेत्र करकच पंचायत के इचाहार गांव में हुई थी. महिला के पति गजोल ने अपनी पत्नी को कई जगह पर तलाश किया. मगर, उसका अब तक कोई पता नहीं चला है. गजोल का कहना है कि उसकी बेटी शादी के योग्य है. मैं उसके लिए वर तलाश रहा था।

25 मार्च को एक युवक शादी के लिए बेटी देखने आया. मगर, वह मेरी पत्नी को लेकर फरार हो गया. मगर, जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, चिंता बढ़ रही है. लड़की की मां के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है।

ये भी पढ़ें :  Sasur Bahu Affair : पति से नहीं बनी बात तो ससुर के करीब आई बहू, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज


तीन बच्चों को छोड़कर भागी महिला

परिजनों का कहना है कि महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर बेटी देखने आए युवक के साथ फरार हो गई. इस घटना के बाद पूरा परिवार सकते में है. स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है. गजोल अपनी पत्नी की फोटो लेकर इधर-उधर भटक रहा है।

महिला को ढूंढने में जुटी पुलिस 

ये भी पढ़ें : मालकिन ने दुकान में नौकर के साथ बनाए संबंध, ऐसे शुरू हुई थी Love Story

पुलिस का कहना है कि एक शख्स ने अपनी पत्नी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है. महिला को ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है. जल्द ही महिला की तलाश कर ली जाएगी।