Affair : पति रहता था बाहर, पत्नी मकान मालिक और उसके दोस्त से बनाती थी संबंध
शजापुर में रहने वाली शादीशुदा महिला का पति अक्सर काम से कारण घर से बाहर रहता था। पत्नी को पीछे से कई लोगों के साथ अफेयर चल रहा था। जब ये बात महिला के पति को पता चली तो उसे भी रास्ते से हटा दिया। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी-
HR Breaking News (नई दिल्ली)। शजापुर में 2 प्रेमियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका के पति की जान ली है। पति महिला को प्रेमियों से मिलने के लिए मना करता था। इसी बात नाराज आरोपी प्रेमियों ने पति को जान से मार दिया। मामला 1 जुलाई का है। पुलिस ने मंगलवार को पत्नी, दोनों प्रेमियों सहित दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें : Viral News : महिला को नहाते देख रहा था पड़ोसी, दादी ने देख लिया तो...
शाजापुर SP जगदीश डाबर ने बताया कि 1 जुलाई को कालापीपल के सिलोद गांव के पास खेत में शव पड़ा मिला था। मृतक की पहचान सुरेंद्र परमार (40) के रूप में हुई थी। जांच में पता चला कि किसी भारी चीज के हमला से सुरेंद्र की हत्या की गई है।
जांच के दौरान पता चला कि मृतक ट्रक ड्राइवर था। वह अक्सर घर से बाहर रहता था। सुरेंद्र की पत्नी उर्मिला परमार का कैरेक्टर भी ठीक नहीं था। पति की गैर मौजूदगी पर देर रात सुरेंद्र के घर लोग आते-जाते थे। जांच में पता चला कि कालापीपल मंडी के पास रहने वाला संदीप मेवाड़ा और श्रवण नायक के साथ सुरेंद्र की पत्नी का प्रेम संबंध है।
मकानमालिक और उसके दोस्त के साथ बनाए संबंध
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। उर्मिला ने बताया कि पहले हम संदीप के मकान में ही किराएदार थे। पति ट्रक चलाता था, इसलिए वह अक्सर बाहर ही रहता था। इसी वजह से संदीप से मेरी नजदीकियां बढ़ गई। जब ये बात सुरेंद्र को पता चली तो वह दूसरे घर में शिफ्ट हो गया। संदीप का कहना है कुछ दिनों बाद मेरे दोस्त श्रवण से भी उर्मिला की दोस्ती हो गई। संदीप के साथ-साथ उर्मिला ने श्रवण के साथ भी संबंध बनाए।
2 नाबालिग भी आरोपियों की सूची में शामिल
श्रवण और संदीप के साथ उसकी गैर मौजूदगी में संबंध बनाने की बात जब मृतक को पता चली तो वह उसे मना करने लगा। उसे डांटने लगा। इसी बात से नाराज आरोपियों ने सुरेंद्र को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। इसके लिए संदीप और श्रवण ने अपने 2 नाबालिग दोस्तों की भी मदद ली। यहां श्रवण और उसके दोनों साथी पहले से ही हथियार लेकर मौजूद थे। आरोपियों ने सुरेंद्र के साथ मारपीट की और हथियार से हमला कर उसको जान से मार दिया।
2 बच्चों की मां है आरोपी
ये भी पढ़ें : Affair : 2 बच्चों की मां ने 15 साल के लड़के से बनाए संबंध, ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी
पुलिस का कहना है कि आरोपी के 2 बेटे हैं। बड़ा बेटा विकास 16 साल का है साथ ही प्रशांत 13 साल का है। मामले में मृतक की पत्नी, संदीप और श्रवण सहित दोनों नाबालिग युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
