home page

Age Gap Couple : अपने से 23 साल बड़े शख्श से प्यार कर बैठी लड़की, बताई ये वजह

love affair : आज आपको इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी कहानियां सुनने को मिल जाएँगी जिनके बारे में जान कर हर कोई हैरान रह जाता है | इस लड़की की लव स्टोरी भी इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है क्योंकि इस लड़की को अपने से 23 साल बड़े शख्श से प्यार हो गया और अब दोनों अच्छी लाइफ जी रहे हैं | आइये डिटेल में जानते हैं इनकी लव स्टोरी 

 | 
iop

HR Breaking News, New Delhi :  हमारे देश में 44 साल की उम्र में ज्यादातर लोग अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के चक्कर में उलझे रहते हैं, तो ग्रामीण क्षेत्रों में इस उम्र के लोग अपनी बच्चियों की शादी की तैयारी में जुट जाते हैं. कुछ लोग तो 40 पार करते ही खुद को बूढ़ा घोषित करने लगते हैं. लेकिन विदेश की मिट्टी में इन दिनों कुछ अलग ही मसला चल रहा है. कभी कोई 83 साल की बूढ़ी महिला अपने से 50 साल छोटे लड़के से प्यार कर बैठती है, तो कभी कोई कमसिन लड़की परदादा के उम्र के आदमी को बॉयफ्रेंड बनाकर साथ रहने लगती है. ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला फिर से सामने आया है, जब ब्रिटेन की एक 21 साल की लड़की ने खुलासा किया कि उसका बॉयफ्रेंड उम्र में उससे 23 साल बड़ा है. यानी कि इस लड़की को अपने पापा की उम्र के आदमी से प्यार हो गया. ये लड़की उस शख्स को देखते ही उस पर मर मिटी. हालांकि, लड़की खुश इस बात से है कि उसका ‘बूढ़ा’ बॉयफ्रेंड उसके लिए न सिर्फ डिजायनर कपड़े और गहने खरीदता है, बल्कि विदेशों में छुट्टियां मनाने भी ले जाता है.

Affair news : लोन रिकवरी एजेंट से दिल लगा बैठी महिला, अब करने लग गयी ये ज़िद्द

ब्रिटेन की रहने वाली इस लड़की का नाम एली लिप्ट्रॉट है. एली ने हाल ही में खुलाशा किया कि जब वो 21 साल की हुई, तब उससे 23 साल बड़े बॉयफ्रेंड ने एक से बढ़कर एक शानदार गिफ्ट दिए. लड़की ने थाईलैंड की छुट्टियों के दौरान डिजाइनर आभूषणों से लेकर ढेर सारी नकदी तक की खरीदारी का खुलासा किया, जिसका भुगतान उसके बॉयफ्रेंड ने खुद किया था. एक वीडियो शेयर कर एली ने लोगों से अपने 44 साल के बॉयफ्रेंड को मिलवाया. क्लिप में एली ने कहा, “यह मेरे 44 वर्षीय बॉयफ्रेंड मार्क हिलेरी (Mark Hillary) हैं और मैं आपको वह सब दिखाने जा रही हूं, जो उन्होंने मेरे 21वें बर्थडे पर थाईलैंड में रहते हुए मेरे लिए खरीदा था.” हालांकि, मार्क ने वो सबकुछ खरीदा, जो एली को चाहिए था. लेकिन एली को एक किताब पसंद आई, जिसका नाम ‘द गुड वाइफ गाइड’ है.


एली ने बताया कि इस छोटी-सी किताब में महिलाओं के लिए 19 नियमों की सूची दी गई है, जिनका पालन कर वे अपने पति को खुश कर सकती हैं, जिसमें खाना पकाने का तरीका और घर की साफ-सफाई भी शामिल है. एली ने यह भी बताया कि मार्क ने उसके लिए एक गुच्ची की अंगूठी खरीदी थी, जिसकी कीमत 47 हजार रुपए थी. साथ ही मेरे जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए 21 अंक वाला नॉमिनेशन गोल्ड ब्रेसलेट भी बनवाया. इसके अलावा मार्क ने ऑगस्टस बेडर का पसंदीदा महंगा मॉइस्चराइजर, रिच क्रीम भी खरीदा, जिसकी कीमत 23 हजार रुपए के आसपास है.

Affair news : लोन रिकवरी एजेंट से दिल लगा बैठी महिला, अब करने लग गयी ये ज़िद्द

एली के इस रिश्ते पर लोग खूब सवाल उठाते हैं. लेकिन एली को इससे फर्क नहीं पड़ता. अपने खाली समय में, एली मार्क के साथ फिट रहने का आनंद लेती है, साथ ही विंटेड पर कपड़े बेचकर पैसे भी कमाती है. ये अपने रिश्ते से बहुत खुश हैं. लेकिन उनके पोस्ट को देखने वाले कई लोगों को इनका रिलेशनशीप नागवार गुजरता है. उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ये तो शुगर डैडी है. तो दूसरे यूजर ने लिखा है कि यह मार्क के पैसों के लिए साथ है. वहीं, कुछ लोग इनके जोड़ी की तारीफ भी करते हैं. एक यूजर ने लिखा है कि मार्क आपके प्रति बहुत अच्छे हैं. मार्क, बहुत-बहुत बधाई. आपको भी जन्मदिन की शुभकामनाएं.