home page

Ajab Gajab : नया घर खरीदने के लिए लड़की ने 20 लड़कों से किया प्यार, फिर मांगी ये चीज

love affair : अपना एक सूंदर सा घर हो, ये सपना आज हर कोई देखता है और लोग अपने इस सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत भी करते हैं पर वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पैसे कमाने का नया से नया शॉर्टकट ढूंढ ही लेते हैं | इस लकड़ी ने नया घर खरीदने के लिए ऐसा दिमाग लगाया जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जायेंगे | क्या है इसकी कहानी, आइये जानते है 
 | 
tdh

HR Breaking News, New Delhi : आज सोशल मीडिया अजीब कहानियों से भर गयी है , आये दिन हमे ऐसी कहानिया और घटनाएं सुनने को मिलती है जिनके बारे में जानने के बाद हम इस सोच में पड़ जाते हैं की लोग इतना दिमाग लाते कहाँ से है |  इन दिनों एक इसी तरह के अजीबोगरीब मामले से जुड़ा एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसके मुताबिक चीन की रहने वाली एक लड़की ने पहले तो 20 बॉयफ्रेंड बनाए. इसके बाद उन सभी से गिफ्ट में आईफोन की डिमांड कर डाली. मामला यही नहीं रुका. सारे के सारे बॉयफ्रेंड्स ने उस लड़की को आईफोन गिफ्ट भी कर दिया. लेकिन लड़की ने उन सारे फोन को बेच दिया और अपने लिए एक घर खरीद लिया. 

Affair news : लोन रिकवरी एजेंट से दिल लगा बैठी महिला, अब करने लग गयी ये ज़िद्द

इस पोस्ट को 1 करोड़ 71 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं 1 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है. पलक नाम की यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि खैर उसने सही काम किया, उसे तो सिर्फ एक फोन ही चाहिए, ऐसे में बाकी 19 फोन का वह क्या करेगी? तो अद्विति नाम की यूजर ने लिखा है कि मुझे चीन में सस्ते घर बहुत पसंद हैं. हालांकि मैं उसके इस अजीब काम का समर्थन नहीं करती. तो शेख अब्दुल नाम के शख्स ने लिखा है कि अब हमारे देश की लड़कियों को भी इन चाइनिज लड़कियों से ऐसी कलाबाजी सीखनी पड़ेगी.


लेकिन क्या यह वायरल हो रहा पोस्ट असली है? यह जांचने के लिए हमने गूगल पर तलाशा तो पाया कि ये वायरल पोस्ट भले ही इंस्टाग्राम पर हाल में शेयर किया गया, लेकिन घटना 2016 की है. इस घटना का भंडाफोड़ चीन के एक ब्लॉगर प्राउड किआओबा (Proud Qiaoba) ने किया था. धोखाधड़ी करने वाली लड़की का नाम ज़ियाओली था, जो किआओबा के साथ काम करती थी. लड़की ने खुद इस ब्लॉगर को बताया था कि उस लड़की ने अपने 20 दोस्तों को 20 नए आईफोन 7 खरीदने के लिए राजी किया. फिर उसने इन आईफोन को इतनी रकम में बेच दिया कि वह एक मकान खरीदने के लिए अग्रिम भुगतान कर सके.

Affair news : लोन रिकवरी एजेंट से दिल लगा बैठी महिला, अब करने लग गयी ये ज़िद्द

उस दौरान किआओबा ने कहा था कि उसे तब बहुत ज्यादा हैरानी हुई, जब शियाओली ने बताया कि उसने 20 आईफोन एक मोबाइल फोन रिसाइक्लिंग प्लांट को 17,815 डॉलर (14 लाख 87 हजार 93 रुपए) में बेचे और फिर उस पैसे का इस्तेमाल अपने घर खरीदने के लिए किया. शियाओली एक धनी परिवार से नहीं थी, इसलिए उसे घर के लिए धन जुटाने के लिए अलग तरीके से सोचना पड़ा. कार्यालय में हर कोई अब इस बारे में बात कर रहा है. लेकिन अब जब यह खबर सार्वजनिक हो गई है तो कौन जाने उसके प्रेमी क्या सोचेंगे.