Bank fine : बैंक ने नहीं माने नियम तो RBI ने लिया एक्शन, लगा दिया करोड़ों का जुर्माना
बैंकिंग सिस्टम के लिए RBI ने बहुत सारे नियम बनाये हैं जिन्हे मानना हर एक बैंक के लिए जरूरी है और अगर कोई बैंक इन नियमों को नहीं मानता या उलंघना करता है तो RBI तगड़ा जुर्माना लगाता है | इस बड़े बैंक पर भी RBI ने सख्ती से एक्शन लिया है |
HR Breaking News, New Delhi : बैंक चाहे कोई बड़ा हो या छोटा हो, हर एक के लिए जरूरी है की वो RBI द्वारा बनाये नियमों की अच्छे से पालना करे | भारतीय रिजर्व बैंक (reserve bank of india) ने नियम उल्लंघन के लिए पंजाब नेशनल बैंक (punjab national bank) पर 1.32 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. 5 जुलाई को आरबीआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पीएनबी पर यह जुर्माना इसलिए लगाया गया है क्योंकि बैंक ने सब्सिडी/रिफंड/रिंबर्समेंट के माध्यम से सरकार से प्राप्त होने वाली राशि के एवज में वर्किंग कैपिटल डिमांड लोन मंजूर किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने दो राज्य सरकार के स्वामित्व वाले कॉरपोरेशन को वर्किंग कैपिटल डिमांड लोन मंजूर किया था.
Tomato Rate : लो जी! अब टमाटर खाना छोड़ दो, सातवें आसमान में पहुंच गए भाव
इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक (fine on punjab national bank) कुछ खातों में बिजनेस रिलेशनशिप के दौरान मिली ग्राहकों की पहचान और उनके पते से संबंधित रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने में विफल रहा है. आरबीआई ने 31 मार्च 2022 तक बैंक की वित्तीय स्थिति के पर्यवेक्षी मूल्यांकन यानी सुपरवाइजरी इवेल्यूशन के लिए निरीक्षण किया था. इसके बाद आरबीआई ने बैंक को नोटिस जारी करते हुए पूछा था कि बैंक पर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाना चाहिए.
हालांकि, RBI (reserve bank of india latets news) ने अपने बयान में कहा है कि पीएनबी पर यह जुर्माना रेगुलेटरी कंप्लायंस में कमियों पर आधारित है. इसका उद्देश्य बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौता की वैधता पर कोई प्रभाव डालना नहीं है. इससे पहले हाल ही में आरबीआई ने Inadequate capital और आय की संभावनाओं के कारण Banaras Merchantile Co-operative Bank Limited का लाइसेंस रद्द कर दिया है.