Bank holiday : इन राज्यों में लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें पूरी हॉलिडे लिस्ट
Holi 2025 bank holiday : आरबीआई द्वारा हर नए माह की शुरुआत से पहले ही छुटि्टयों की लिस्ट जारी की जाती है। आरबीआई द्वारा जारी लिस्ट में बैंक हॉलिडे राज्यों और त्योहारों के अनुसार अलग-अलग होते हैं। अब देशभर में कल 14 मार्च को होली का त्योहार है और इस कलर के त्योहारों में आरबीआई हॉलिडे केलेंडर के अनुसार कई राज्यों में लगातार तीन दिन बैंक (bank holidays list in march) बंद रहने वाले हैं।

HR Breaking News - (Bank Holiday list)। मार्च के महीने में बैंक की छुटि्टयों की भरमार देखने को मिल रही है। मार्च का महीना कई मायनों में खास है। अब लोगों में होली को लेकर खुब धूम देखी जा रही है। वहीं, कई राज्यों में होली के मौके पर भी बैंकों में नियमित रूप से काम हो रहा है। आरबीआई (RBI Bank Holidays list) की होली की छुटि्टयों की लिस्ट के अनुसार देश के कई शहरों में 13 से 16 मार्च तक सार्वजनिक और निजी बैंक बंद रहने वाले हैं।
कितने दिन बैंकों में लटका रहेगा ताला-
आरबीआई (Reserve bank of india) हॉलिडे केलेंडर के मुताबिक, देश के अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और नागालैंड में खुले रहेंगे। आज 13 मार्च को भी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, केरल और अन्य कुछ शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों में भी बैंक बंद रहने वाले हैं।
इन राज्यों (bank holidays in holi) में अहमदाबाद, ऐजॉल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर का नाम भी शामिल है।
होली के बाद कहां रहेगा बैंक हॉलिडे-
होली ( 14 march bank holidays) के बाद ही ये छुटि्टयां जारी रहेंगे। 14 मार्च (march 2025 bank holidays) के बाद 15 मार्च को भी कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इन राज्यों में अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल और पटना का नाम शामिल है और इसके बाद 16 मार्च को बैंक हॉलिडे के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
मार्च में कितने दिन रहेंगी छुट्टियां -
इसके अलावा भी देशभर में कई दिन बैंक हॉलिडे (Bank Holidays in March 2025)रहने वाला है। आरबीआई हॉलिडे केलेंडर के मुताबिक 22 मार्च को महीने का चौथा शनिवार के चलते बैंकों की छुटि्टयां रहने वाली है। इसके अलावा 23 मार्च को रविवार के चलते साप्ताहिक अवकाश रहने वाला है और इसके बाद 27 मार्च को शब-ए-कद्र के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक हॉलिडे(march bank holidays list) रहने वाला है।
इसके अलावा 28 मार्च को जमात-उल-विदा जम्मू,के मौके पर जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहने वाले हैं और 30 मार्च को रविवार के चलते साप्ताहिक छुट्टी रहने वाली है। इसके साथ ही महीने के आखिरी दिन 31 मार्च को हिमाचल प्रदेश और मिजोरम में बैंक खुले अधिकांश राज्यों में बैंक नहीं खुलेंगे।