बसंती डुबी ट्रक ड्राइवर के प्यार में, प्रेमी के लिए छोड़ा पति
Amazing Love Story Churu: 20 साल की बीए पास लड़की बसंती को आठवीं पास ट्रक ड्राइवर से प्यार हो गया. बसंती के परिजनों ने महज 13 साल की उम्र में उसका बाल विवाह कर दिया था. लकिन अब बसंती ने अपने पति को छोड़कर प्रेमी का हाथ थाम लिया. और मामला पुलिस तक जा पहूंचा...
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। चूरू. राजस्थान के चूरू जिले में एक और ग्रेजुएट लड़की बसकरो नाथ उर्फ बसंती को खुद से कम पढ़े लिखे युवक से प्यार (Churu Love Story) हो गया. बाल विवाह का शिकार हुई बसंती ने प्यार की खातिर शादी का बंधन तोड़ दिया. बसंती खुद बीए पास है. उसका दिल आठवीं पास ट्रक ड्राइवर पर आ गया.
बस फिर क्या था बसंती ने पति को छोड़कर प्रेमी का हाथ थाम लिया. बाद में वह प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में आ गई. बसंती की यह हरकत उसके ससुराल वालों को नागवार गुजरी. उन्होंने दोनों को जान से मारने की धमकी दे डाली. इस पर दोनों सुरक्षा की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे.
प्रेम प्रसंग और लिव इन रिलेशनशिप (Live-In Relationship) का यह मामला चूरू जिले के सारायन गांव से जुड़ा है. यहां की 20 वर्षीय शादीशुदा महिला बसंती अपने पति को छोड़कर पुनरास गांव के अविवाहित युवक जीतू के साथ लिव-इन रिलेशन (Married Woman Loves Truck Driver) में रह रही है. चूरू पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची बसंती ने बताया कि उसके परिजनों ने दस वर्ष पहले 13 साल की उम्र में उसकी शादी गांव कांधलसर के व्यक्ति से कर दी थी.
पति को पत्नी के प्रेमी के बारे में पता चला तो मारपीट शुरू हो गई:
करीब एक साल पहले ही उसने ससुराल आना जाना शुरू किया था. इस बीच उसकी मुलाकात तारानगर के पुनरास गांव निवासी 24 वर्षीय जीतू सिंह के साथ हुई. दोनों एक दूसरे से मोबाइल पर बातें करने लगे. कुछ ही दिन में ये बातें प्यार में बदल गई. प्रेमी जीतू सिंह से मोबाइल पर बात करने का उसके पति को पता चल गया. उसके बाद से बसंती का पति उसे रात दिन टॉर्चर करने लगा. यहां तक की मारपीट भी करने लगा. इससे बसंती परेशान हो गई.
5 जुलाई को प्रेमी के साथ घर से निकल गई:
पति की मारपीट से परेशान होकर करीब एक महीने पहले ही वह ससुराल से अपने पीहर आ गई थी. उसके बाद बीते 5 जुलाई को वह जीतू सिंह के साथ घर से निकल गई. दोनों दिल्ली, मुंबंई और बैंग्लुरू गए. बसंती अपने साथ खुद के सभी डॉक्यूमेंट भी लेकर गई थी. उसने बताया कि वह बीए तक पढ़ी लिखी ह. जीतू सिंह आठवीं तक पढ़ा है. जीतू सिंह फिलहाल ड्राइवरी करता है. बसंती के पिता बैंक में सरकारी कर्मचारी हैं. जबकि प्रेमी जीतू सिंह के पिता खेती बाड़ी और रेवड़ चराने का काम करते हैं.
