home page

Noida और Delhi मेट्रो का बड़ा फैसला, अब एक ही जगह से मिलेंगे टिकट

Delhi Metro Updates : दिल्ली-नोएडा में मेट्रो को लेकर हाल ही में बड़ा फैसला लिया गया है। अब आप इन दोनों मेट्रों की टिकट एक ही जगह ले सकेंगे। दिल्ली-नोएडा (Delhi Metro Updates ) के बीच मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अब दो बार टिकट नहीं लेना पड़ेगा। अगर आप ये सोच रहे हैं कि आप ये टिकट कहां से ले सकते हैं तो आज हम आपको इस खबर में टिकट कहां से ले सकते हैं और कैसे ले सकते हैं। इस बारे में बताने वाले हैं।
 | 
Noida और Delhi मेट्रो का बड़ा फैसला, अब एक ही जगह से मिलेंगे टिकट

HR Breaking News : (UP News ) दिल्ली-नोएडा में मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, अब दिल्ली-नोएडा वालों को एक ही मेट्रो कार्ड से सफर की प्लानिंग शुरू की जाने वाली है। इस टिकट बुकिंग से दिल्ली मेट्रो या नोएडा मेट्रो (Noida Metro) का सफर अब बेहद आसान होने वाला है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि नोएडा और दिल्ली मेट्रो का ये बड़ा फैसला क्यों लिया गया है।

 

 

 

टिकट बुकिंग के लिए शुरू की ये सर्विस


दिल्ली-नोएडा के मेट्रो (Delhi-Noida Metro) यात्री अब एक ही ऐप से दोनों मेट्रो के टिकट खरीद यात्रा कर सकेंगे। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) ने नोएडा और दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में सिंगल क्यूआर टिकटिंग की सर्विस शुरू की गई है। अब इस सर्विसे से  यात्रियों को एक ही ऐप के जरिए टिकट बुक करने में आसानी होगी और वो आसानी से सफर कर सकेंगे।

एक ही ऐप से खरीद सकेंगे टिकट


दरअसल,सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) दोनों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि अब इन दोनों मेट्रो की टिकट एक ही ऐप के QR से टिकट खरीदा जा सकेगा। NMRC के ऐप पर भी दिल्ली मेट्रो का टिकट और DMRC के सारथी ऐप पर भी नोएडा मेट्रो का टिकट उपलब्ध होगा।


NMRC के एमडी का कहना है कि यात्री नोएडा-दिल्ली मेट्रो (Noida-Delhi Metro) में एक ही क्यूआर कोड से अब सफर कर सकेंगे। ऐप के जरिए QR टिकट नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड और UPI के जरिए अब आप खरीद सकेंगे।

यात्रियों को अलग से लेनी पड़ती थी टिकट


बता दें कि नोएडा मेट्रो सेक्टर 51 (noida metro sector 51) से लेकर ग्रेटर नोएडा डिपो तक जाती है। वहीं, जो यात्री दिल्ली-ग्रेटर नोएडा से जाते हैं, वो DMRC की ब्लू लाइन सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से नीचे आते हैं, उन्हें NMRC की एक्वा लाइन सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से को चेंज करना पड़ता है और इसके लिए यात्रियों को अलग से टिकट खरीदना पड़ता था। 


बता दें कि पहले तो दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करने के लिए DMRC के सारथी ऐप से टिकट को खरीदना पड़ता था और नोएडा मेट्रो में सफर करने के लिए NMRC के ऐप से टिकट खरीदना पड़ता था, लेकिन अब टिकट खरीदने के लिए अलग-अलग ऐप की आवश्यकता नहीं है।