home page

Delhi सरकार की बड़ी सौगात, 3 नए मेट्रो कॉरिडोर का बजट जारी, इन इलाकों में बनेंगे नए स्टेशन

Delhi - दिल्ली सरकार ने राजधानी के मेट्रो नेटवर्क के विस्तार के लिए बड़ी घोषणा की है। आपको बता दें कि 3 नए मेट्रो कॉरिडोर के लिए बजट जारी कर दिया गया है। इन परियोजनाओं में कई नए स्टेशन बनेंगे। इससे दिल्ली और एनसीआर (NCR) में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यात्रियों को सुविधा मिलेगी... पूरी डिटेल जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-

 | 
Delhi सरकार की बड़ी सौगात, 3 नए मेट्रो कॉरिडोर का बजट जारी, इन इलाकों में बनेंगे नए स्टेशन

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi) दिल्ली सरकार ने राजधानी के मेट्रो नेटवर्क का विस्तार बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल ट्रांजिट सिस्टम (MRTS) के चौथे चरण के शेष तीन कॉरिडोर के लिए अपना हिस्सा का बजट जारी कर दिया है।

 

 

एक आधिकारिक बयान में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Chief Minister Rekha Gupta) ने कहा कि इन परियोजनाओं से दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में मेट्रो कनेक्टिविटी सुधरेगी और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और मजबूत होगी। इन कॉरिडोरों को चार साल के भीतर पूरा करने की उम्मीद है। मेट्रो संचालन प्रदूषण नियंत्रण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।

 

लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक तक 8 नए स्टेशन-

चौथे चरण के तीनों मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 47.225 किलोमीटर होगी। इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत लगभग 14,630.80 करोड़ रुपये है, जिसमें से 3,386.18 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे। पहला कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक तक प्रस्तावित है, जिसकी लंबाई 8.385 किलोमीटर है और इसमें 8 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।

 

इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक 10 नए स्टेशन-

दूसरा कॉरिडोर इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ (Indralok to Indraprastha) तक प्रस्तावित है, जिसकी लंबाई 12.377 किलोमीटर है। इस लाइन पर कुल 10 मेट्रो स्टेशन होंगे, जिनमें 1 एलिवेटेड और 9 अंडरग्राउंड स्टेशन शामिल हैं। इसे लाजपत नगर-साकेत जी-ब्लॉक कॉरिडोर के साथ संयुक्त वित्तीय ढांचे में शामिल किया गया है। दोनों कॉरिडोर की संयुक्त परियोजना लागत 8,399.81 करोड़ रुपये है, जिसमें से दिल्ली सरकार का योगदान 1,987.86 करोड़ रुपये होगा।

रिठाला से कुंडली तक 21 नए स्टेशन-

तीसरा और सबसे लंबा कॉरिडोर रिठाला से कुंडली तक प्रस्तावित है, जो पड़ोसी राज्य हरियाणा (Haryana) से कनेक्टिविटी बढ़ाएगा। यह कॉरिडोर 26.463 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 21 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। परियोजना की कुल अनुमानित लागत 6,230.99 करोड़ रुपये है, जिसमें दिल्ली सरकार (Delhi Government) का हिस्सा 1,398.32 करोड़ रुपये है। कुल लागत में से 5,685.22 करोड़ रुपये दिल्ली और 545.77 करोड़ रुपये हरियाणा के लिए निर्धारित किए गए हैं।

तीनों कॉरिडोर के रूट-

- ये तीनों कॉरिडोर दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले निवासियों को बेहतर यात्रा सुविधाएं प्रदान करेंगे। लाजपत नगर-साकेत जी-ब्लॉक कॉरिडोर लाजपत नगर, एंड्रयूज गंज, जीके-1, चिराग दिल्ली, पुष्प भवन, साकेत जिला केंद्र और पुष्प विहार से होकर गुजरेगा।

- इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर इंद्रलोक (Indralok-Indraprastha Corridor Indralok), दयाबस्ती, सराय रोहिल्ला, अजमल खान पार्क, झंडेवालन, नबी करीम, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station), दिल्ली गेट और दिल्ली सचिवालय-आईजी स्टेडियम जैसे क्षेत्रों को जोड़ेगा।

- रिठाला-कुंडली कॉरिडोर रिठाला (Rithala-Kundli Corridor Rithala), रोहिणी सेक्टर 25, 26, 31, 32, 36, बरवाला, रोहिणी सेक्टर 35 और 34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र- I (सेक्टर 3-4 और 1-2), बवाना जेजे कॉलोनी, सनोथ, न्यू सनोथ, भोरगढ़ गांव, नरेला अनाज मंडी, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला (narela), नरेला सेक्टर -5, कुंडली और नाथूपुर से होकर गुजरेगा।

टेंडर प्रक्रिया शुरू-

इन कॉरिडोरों के लिए टेंडर प्रक्रिया (tender process) जारी है और कुछ स्थानों पर बुनियादी काम भी शुरू हो चुका है। तीनों कॉरिडोर चार साल के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। इन परियोजनाओं से दिल्ली के उत्तरी, मध्य और दक्षिणी हिस्सों के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इससे ट्रैफिक दबाव कम होगा, यात्रियों का समय बचेगा और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग बढ़ेगा।