Delhi को बड़ी सौगात, मिनी मेट्रो का रूट हुआ फाइनल
Delhi Mini Metro : दिल्ली में अब सरकार तेजी से मेट्रो का विस्तार कर रही है। लोगों को सुगम यात्रा देने के लिए सरकार एक के बाद एक नई मेट्रो लाइन बिछा रही है। इससे दिल्ली (Mini Metro in Delhi) में ट्रैफिक कम हो जाएगा। हाल ही में सरकार ने दिल्ली में मिनी मेट्रो के प्रोजेक्ट को फाइनल कर दिया है। अब जल्द ही इसपर काम शुरू हो जाएगा।
HR Breaking News (Delhi Metro) दिल्ली वालों के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। दरअसल, अब दिल्ली में इन इलाकों के बीच मिनी मेट्रो लाइन का विस्तार किया जाएगा। डीएमआरसी की ओर से शहर में मेट्रो के विस्तारिकरण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
अब दिल्ली (Delhi News) में मिनी मेट्रो रफ्तार भरती नजर आएंगी। बता दें कि मिनी मेट्रो पर्यावरण के अनुकूल है और यह ऊर्जा की खपत कम होती है। हाल ही में आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार इन मिनी मेट्रो के लिए रूट फाइनल हो गए हैं। चलिए जानते हैं इसपर कब तक काम शुरू होगा।
सात प्रमुख स्टेशनों वाला होगा यह रूट
रेल मंत्रालय की निर्माण शाखा और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) की ओर से साझा रूप से दी गई जानकारी के अनुसार, इस कॉरिडोर पर कुल सात एलिवेटेड स्टेशन बनाया जाने वाला है। प्रस्तावित रूट में साकेत जी ब्लॉक, पुष्प विहार, साकेत जिला केंद्र, पुष्प भवन, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश-1 (GK-1 metro station), एंड्रूज गंज और लाजपत नगर स्टेशन को शामिल किया जाएगा।
इस मेट्रो कॉरिडोर पर एलिवेटेड वायडक्ट का निर्माण किया जाने वाला है। इसके साथ ही सभी सातों स्टेशनों को भी एलिवेटेड प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किये जाने वाले हैं।
मिनी मेट्रो के निर्माण में आइगी इतनी लागत
इस परियोजना की अनुमानित लागत के बारे में बात करें तो 447.42 करोड़ रुपये बताई गई है। खास बात तो ये हैं कि इस रूट पर तीन कोच वाली छोटी मेट्रो (Metro train) ट्रेनें चलने वाली है। एक कोच में लगभग 300 यात्री बैठ सकते हैं।
इस वजह से स्टेशन भी छोटे आकार के होंगे – सिर्फ 74 मीटर लंबे, जबकि सामान्य मेट्रो स्टेशनों (Metro Stations in UP) की तुलना में ये छोटे होंगे, इसके निर्माण लागत और समय दोनों कम होने वाले हैं। भविष्य में इन स्टेशनों का रख-रखाव भी अपेक्षाकृत आसान और सस्ता होगा।
RVNL को मिली जिम्मेदारी
इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL new project) को सौंपी गई है, जो रेल मंत्रालय के अधीन कार्य करने वाला एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। ऐसा पहली बार हुआ है जब दिल्ली मेट्रो का कोई प्रोजेक्ट RVNL को सौंपा गया है। अब तक RVNL (RVNL news) देश के 8 शहरों में मेट्रो परियोजनाओं पर काम कर रहा है।
भविष्य के लिए तैयार परिवहन ढांचा
RVNL के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में भविष्य के लिए तैयार शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर (Delhi Metro new project) में योगदान देने का यह एक महत्वपूर्ण मौके है। परियोजना को उत्कृष्टता, सुरक्षा और नवाचार के साथ पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यह प्रोजेक्ट DMRC (Delhi Metro Rail Corporation) की विश्व स्तरीय शहरी परिवहन प्रणाली बनाने की प्लानिंग के साथ मेल खाता है।
RVNL का पहला प्रोजेक्ट
इसके अलावा यह दिल्ली में RVNL का पहला प्रोजेक्ट रहने वाला है। हालांकि देश के कई हिस्सों में उनकी टीम पहले से ही मेट्रो कॉरिडोर पर सक्रिय रही है।
उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट (RVNL New Project) न सिर्फ तय समयसीमा में पूरा किया जाने वाला है, बल्कि यह राजधानी के यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक, पर्यावरण-अनुकूल और टिकाऊ समाधान प्रदान करने वाला है।
