home page

Haryana में किसानों को बड़ी सौगात, खातों में ट्रांसफर किए 659 करोड़ रुपये, क्या आपको भी मिला योजना का लाभ

Haryana - हरियाणा के किसानों को बड़ी राहत मिली है। राज्य सरकार ने पांच अलग-अलग योजनाओं के तहत 6,13,468 किसानों के खातों (farmers account) में कुल 659 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। इसमें फसल अवशेष प्रबंधन, भावांतर भरपाई समेत कई योजनाएं शामिल हैं... क्या आपको भी इस योजना का लाभ मिला हैं-

 | 
Haryana में किसानों को बड़ी सौगात, खातों में ट्रांसफर किए 659 करोड़ रुपये, क्या आपको भी मिला योजना का लाभ

HR Breaking News, Digital Desk- (Haryana) हरियाणा के किसानों को 17 जनवरी को बड़ी खुशखबरी मिली है। राज्य सरकार ने पांच अलग-अलग योजनाओं के तहत 6,13,468 किसानों के खातों में कुल 659 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिमोट का बटन दबाकर डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए यह राशि जारी की।

सीएम सैनी ने पराली (stubble) न जलाने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि देने के साथ-साथ भावांतर योजना हरियाणा, कृषि मशीनरी एवं उपकरण (Agricultural Machinery and Equipment) योजना, सीधे धान बुवाई योजना और ‘मेरा पानी, मेरी विरासत’ योजना के तहत भी किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर की है। हालांकि, राज्य के लाखों किसान अब भी पीएम फसल बीमा योजना की क्लेम (PM Crop Insurance Scheme Claim) राशि का इंतजार कर रहे हैं।

पराली न जलाने पर किसानों को प्रोत्साहन राशि-

सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने राज्य के 5 लाख 54 हजार 405 किसानों के खातों में फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत कुल 461 करोड़ 75 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की है। यह राशि उन किसानों को दी गई है, जिन्होंने पराली नहीं जलाई और सरकार की उचित प्रबंधन व्यवस्था (proper government management system) को अपनाया।

भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को राहत-

हॉर्टिकल्चर किसानों के लिए भावांतर भरपाई योजना (Bhavantar Bharpayee Yojana for Horticulture Farmers) के तहत उन किसानों को भी आज राशि जारी की गई है, जिन्हें फसल का दाम एमएसपी से कम मिला था। इस बार आलू और फूलगोभी की फसल के लिए भुगतान किया गया है। इन दोनों फसलों की खेती करने वाले 4,073 किसानों को योजना के तहत कुल 20 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। भावांतर भरपाई योजना के तहत हरियाणा सरकार 21 तरह की फसलों पर किसानों को आर्थिक सहायता देती है।

 मेरा पानी मेरी विरासत योजना-

राज्य में पानी की कमी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही इस योजना के तहत 17 जनवरी को 13,500 किसानों के खातों में कुल 15 करोड़ 75 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर (transfer) की गई है। जो किसान धान की खेती से हटकर अन्य वैकल्पिक फसलें (other alternative crops) उगाते हैं, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। सरकार की ओर से 8,000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से सब्सिडी दी जाती है।

धान की सीधी बिजाई योजना से किसानों को लाभ-

धान की सीधी बिजाई योजना (Direct seeding scheme for paddy) के तहत किसानों को नर्सरी तैयार करने और रोपाई के समय सीधे खेत में बीज बोने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार (Haryana Government) प्रति एकड़ 4,500 रुपये की सब्सिडी के साथ-साथ मशीनरी खरीद पर भी अनुदान देती है। आज मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत 31,605 किसानों के खातों में कुल 75 करोड़ 54 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की।


 

फसल अवशेष प्रबंधन मशीन पर किसानों को सब्सिडी-

इसके अलावा 9,085 किसानों के खातों में फसल अवशेष प्रबंधन मशीन (crop residue management machine) के लिए कुल 85 करोड़ 10 लाख रुपये की सब्सिडी जारी की गई है।