senior citizens के लिए बड़ी खबर, ट्रेन के किराए में छूट पर आया अपडेट
senior citizens train fares : एक देश से दुसरे देश जाने के लिए आज कई साधन मौजुद है, लेकिन फिर भी देश का एक बड़ा वर्ग रेल को ही आने जाने का बेस्ट जरिया मानता है। रेलवे द्वारा यात्रियों को कई सुविधांए दी जाती है। अब इसी बीच सिनियर सिटीजन के लिए रेलवे से जुड़ा बड़ा अपडेट (Railway Updates)सामने आया है, जिसके तहत अब रेल में सफर कर रहे सिनियर सिटीजन को ट्रेन के किराए में छूट मिलने वाली है।

HR Breaking News (senior citizens) ट्रेन में हर दिन लाखों यात्री ट्रेवल करते हैं। रेलवे की ओर से अपने यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है। हालांकि, इन योजनाओं की जानकारी आज भी कई लोगों को नहीं है, जिसके चलते वो इसका फायदा नहीं ले पाते हैं।
ठीक ऐसे ही रेलवे की ओर से सिनियर सिटीजन को भी कई छूटें (Railway Discounts for senior citizens) मिलती है। आइए जानते हैं सिनियर सिटीजन के लिए ट्रेन के किराए में छूट को लेकर इस अपडेट के बारे में।
क्या मिलेगी ट्रेन के किराए में छूट
रेलवे की ओर से सिनियर सिटीजन को ट्रेन के किराए में छूट (Discount in train fare)को कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। ऐसे में सीनियर सिटीजन्स (Senior Citizen ) समय से वापस से किराए को लेकर इस छूट का इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि अभी रेलवे की ओर से इसको लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन लोग इस साल रेलवे की ओर से इस सुविधा (Facility For Senior Citizen )को एक बार फिर बहाल करने की उम्मीद लगा कर बैठे हैं।
रेलवे से मिलने वाली सुविधांए
इतना ही नहीं भारतीय रेलवे (Indian Railways News)की ओर से सीनियर सिटीजन के लिए लोअर बर्थ, व्हीलचेयर, बैटरी से चलने वाली गाड़ी और स्पेशल टिकट काउंटर जैसी कई सुविधांए भी उपलब्ध कराई जाती है।
रेलवे का हमेशा यह प्रयत्न रहता है कि यात्रियों की सुविधांए (Facilities for passengers) बढ़ाई जा सकें, ताकि यात्रियों को सफर के दौरान परेशानी न हो। बुजुर्ग और दिव्यांगों को टिकट खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लाइन न लगानी पड़े। ऐसी सुविधा के लिए रेलवे ने स्टेशनों पर अलग से टिकट बुकिंग काउंटर बनाए हैं।
बुजुर्गों को मिलने वाली सुविधाएं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे (Railway Updates) की ओर से 60 साल से ऊपर के पुरुष और 58 साल से ऊपर की महिलाओं को ट्रेन में लोअर सीट उपलब्ध कराई जाती है ताकि उन्हें सफर के दौरान सीट पर चढ़ने-उतरने में कोई दिक्कत न हों और इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर बुजुर्गों के लिए मुफ्त व्हीलचेयर की सुविधा (Wheelchair access) भी है। इसके लिए पोर्टर यानी कुली भी मौजुद होते हैं।
सीनियर सिटीजन्स को गोल्फ कार्ट की सुविधा
यहां तक की बड़े रेलवे स्टेशनों पर तो सीनियर सिटीजन्स (Facility for senior citizens) को गोल्फ कार्ट की भी सुविधा (Golf cart facility) मिलती है। इसकी वजह से बुजुर्गों-दिव्यांगों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने के लिए ज्यादा दूर तक पैदल नहीं चलना पड़ता है।
शहरों के अनुसार सिनियर सिटीजन के लिए सुविधांए अलग-अलग हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों की लोकल ट्रेनों में सीनियर सिटीजन के लिए अलग से सीटें रिजर्व होती हैं और उन्हें खास सुविधांए भी दी जाती है।